News

वार्ड 43 बूटा पारा में बनेगा नया जलागार, ₹185.94 लाख की मिली स्वीकृति

वार्ड क्रमांक 43 बूटा पारा में 400 किलोलीटर क्षमता का नया जलागार बनाया जाएगा, जिसकी लागत ₹185.94 लाख स्वीकृत की गई है। इस जलागार के निर्माण से बूटा पारा और मुर्रा भाटा क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।

महापौर पूजा विधानी के मार्गदर्शन और पार्षद सूर्यकिशोर राज के प्रयासों से मुर्रा भाटा क्षेत्र को मिलेगी जल संकट से राहत

BILASPUR NEWS. नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 सिरगिट्टी, वार्ड क्रमांक 43 बूटा पारा, वार्ड क्रमांक 45 मुर्रा भाटा और वार्ड क्रमांक 14 शुभम विहार में बढ़ती जनसंख्या और पानी की कमी को देखते हुए नगर निगम ने नए उच्चस्तरीय जलागार निर्माण का प्रस्ताव पारित किया है।

इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय नहीं हो पाने के कारण नागरिकों को लंबे समय से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए महापौर पूजा विधानी के मार्गदर्शन और वार्ड पार्षद सूर्यकिशोर राज के निरंतर प्रयासों से नगर निगम ने कुल ₹1072.85 लाख की लागत से चार स्थानों पर जलागार निर्माण की स्वीकृति दी है।

वार्ड क्रमांक 43 बूटा पारा में 400 किलोलीटर क्षमता का नया जलागार बनाया जाएगा, जिसकी लागत ₹185.94 लाख स्वीकृत की गई है। इस जलागार के निर्माण से बूटा पारा और देवरीखुर्द, कृष्णा नगर,सफेदखदान, और आस पास के एरिया क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।

इसके अलावा सिरगिट्टी (1450 कि.ली.), मुर्रा भाटा (1000 कि.ली.) और शुभम विहार (1000 कि.ली.) में भी उच्चस्तरीय जलागार बनाए जाएंगे, जिससे शहर के कई हिस्सों को पानी की उपलब्धता में राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *