Bilaspur News:10वीं का छात्र 12 दिन से लापता: स्कूल जाने निकला फिर गायब, रेलवे स्टेशन के पास मिली स्कूटी
बिलासपुर में कक्षा दसवीं का छात्र विनय नायक (17) 12 दिनों से लापता है। 15 नवंबर की सुबह वह रोज़ की तरह स्कूल जाने निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। उसके बाद से परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं, जबकि फोन आखिरी बार पिता से बात करने के तुरंत बाद बंद मिला।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में कक्षा दसवीं का छात्र विनय नायक (17) 12 दिनों से लापता है। 15 नवंबर की सुबह वह रोज़ की तरह स्कूल जाने निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। उसके बाद से परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं, जबकि फोन आखिरी बार पिता से बात करने के तुरंत बाद बंद मिला।
तलाश करते–करते परिजन रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ विनय की स्कूटी पार्किंग में खड़ी मिली। इससे शक और गहरा गया। आशंका है कि या तो वह किसी ट्रेन से कहीं चला गया होगा, या फिर कोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। हालांकि अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
तोरवा के पावर हाउस चौक के पास रहने वाले महेश नायक कारोबार करते हैं। उनका बेटा विनय तारेगांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं का छात्र है। 15 नवंबर को स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग थी, जिसमें शामिल होने के लिए महेश स्कूल गए थे। इसी दौरान विनय सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन वह स्कूल पहुँचा ही नहीं।
9:45 पर पिता से हुई आखिरी बात, फिर मोबाइल बंद
विनय के स्कूल न पहुँचने पर पिता महेश ने उसे फोन किया। सुबह 9:45 बजे विनय से आखिरी बार बात हुई। उसी बातचीत के तुरंत बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद उसका फोन कभी ऑन नहीं हुआ और न ही उसका कोई सुराग मिला।
दूसरे दिन पुलिस को सूचना, परिजन बोले—‘गंभीरता से तलाश नहीं’
छात्र के पिता ने बताया कि उन्होंने अगले दिन, यानी 16 नवंबर को घटना की जानकारी तोरवा पुलिस को दी थी। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण अब तक कोई प्रगति नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें:Dhamtari News: ACB बनकर लूट की वारदात: बजरंग दल पदाधिकारी समेत 3 दबोचे, एक अब भी फरार
सोशल मीडिया का सहारा, पोस्टर-बैनर बाँटे
12 दिन बीतने के बावजूद विनय का पता नहीं चलने पर परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। वे सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और जानकारी शेयर कर रहे हैं। साथ ही शहर के कई इलाकों में पोस्टर और पंपलेट भी बांटे हैं।
एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, मदद की गुहार
काफी दिनों तक खोजबीन कर थक चुके परिजन अंततः एसएसपी ऑफिस पहुँचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने अपने बेटे की तलाश तेज करने की गुहार लगाई। एसएसपी रजनेश सिंह ने बच्चे की खोज के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।






