Durg News:11 लाख बनेंगे 11 करोड़” का झांसा: तांत्रिक ने ड्राइवर से ठगे 1 लाख, पूजा के बहाने फरार
महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पूजा का झांसा देकर एक ड्राइवर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी महिला ने पीड़ित को विश्वास दिलाया कि उसकी “चमत्कारी पूजा से पैसे 100 गुना बढ़ जाएंगे और 11 लाख, 11 करोड़ बन जाएंगे।

DURG NEWS. महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पूजा का झांसा देकर एक ड्राइवर से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी महिला ने पीड़ित को विश्वास दिलाया कि उसकी “चमत्कारी पूजा से पैसे 100 गुना बढ़ जाएंगे और 11 लाख, 11 करोड़ बन जाएंगे।”
दुर्ग के रामकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। राजू ने रामकुमार को महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ‘छोटू’ और महिला तांत्रिक मंदा पासवान का नंबर दिया। कहा कि ये लोग तंत्र-मंत्र विधि से पैसा बढ़ाने की चमत्कारी पूजा करते हैं।
महिला तांत्रिक ने रामकुमार को भरोसे में लेकर कहा कि वह उसके 11 लाख रुपए को 11 करोड़ बना सकती है। सौदा तय हुआ और मंदा पासवान ने पूजा के लिए एकादशी के दिन दुर्ग आने का वादा किया।
एकादशी के दिन पहुंची महिला
1 नवंबर की शाम, यानी एकादशी के दिन मंदा पासवान अपनी कार से दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची। उसने रामकुमार से संपर्क कर पूजा की जगह मांगी। रामकुमार उन्हें अपने मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में ले गया। वहां आरोपियों ने पूजा का सामान — 2 मटका, चावल, आटा और अन्य वस्तुएं मंगवाईं।
उन्होंने शर्त रखी कि अगर ये सभी चीजें होंगी तो ही चमत्कार होगा, और तब ही जब एक लाख रुपए सामने रखे जाएंगे। जब युवक बाजार से नींबू और सिंदूर लाने बाहर गया, तो महिला और उसके दोनों साथी मौके से 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस ने ठग महिला और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह महाराष्ट्र में सक्रिय है और पहले भी कई लोगों को ऐसे ही तंत्र-मंत्र के नाम पर ठग चुका है पुलिस ने घटनास्थल से मिट्टी के घड़े, नारियल और पूजा सामग्री बरामद की है।






