छत्तीसगढ़

Bilaspur News:13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा का हमला: 10 बार चाकू से किए वार, खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान

जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की दोपहर 13 वर्षीय सूर्यांश बरगाह, पिता महेश बरगाह, निवासी लिम्तरा, अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसका परिचित मुंहबोला मामा वहां पहुंचा और उसे चॉकलेट-बिस्किट देने का लालच देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।

BILASPUR NEWS. जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की दोपहर 13 वर्षीय सूर्यांश बरगाह, पिता महेश बरगाह, निवासी लिम्तरा, अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसका परिचित मुंहबोला मामा वहां पहुंचा और उसे चॉकलेट-बिस्किट देने का लालच देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।

ये भी पढ़ेंःBilaspur News: स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में 41वीं पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता संपन्न

बताया जा रहा है कि आरोपी सूर्यांश को गतोरा के बटाही पुल के पास ले गया और वहां उस पर ताबड़तोड़ चाकू से 10 वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और खून से लथपथ वहीं गिर पड़ा। इस दौरान आरोपी ने उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंका और मौके से भाग निकला।

गंभीर रूप से घायल सूर्यांश ने मरने का नाटक कर किसी तरह अपनी सांसें संभाले रखीं। जब आरोपी भाग गया, तब उसने झाड़ियों से बाहर निकलकर जोर-जोर से “बचाओ-बचाओ” चिल्लाना शुरू किया। उसी समय वहां से गुजर रहे कुछ युवक रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे। उन्होंने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर बच्चे को देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ेंःBilaspur News: बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने थाने से फरार होने पर मचाई सनसनी

 

Aaj ka rashifal

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

युवकों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज जारी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चा बता रहा है कि उसका मुंहबोला मामा उसे बाइक से ले गया था और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ेंःRaipur News:रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास

हमलावर की बाइक बरामद, पहचान बाकी

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान एक बाइक बरामद की है, जिसे हमलावर की बताई जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है। टीआई हरीश टांडकर ने बताया कि बच्चा अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। होश में आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि हमलावर कौन था और हमला क्यों किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *