छत्तीसगढ़
Raipur News: EOW की कार्रवाई: सौम्या चौरसिया की 16 अचल संपत्तियां कुर्क, 8 करोड़ की संपत्ति पर गिरी गाज
बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने आरोपी सौम्या चौरसिया की 16 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई विशेष न्यायालय रायपुर के आदेश पर की गई।

RAIPUR NEWS. बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने आरोपी सौम्या चौरसिया की 16 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई विशेष न्यायालय रायपुर के आदेश पर की गई।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बेरहम प्रिंसिपल और टीचर की पिटाई से टूटा हौसला, 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
पहले ED कर चुकी है 39 करोड़ की कुर्की
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौम्या की 29 अचल संपत्तियों को कुर्क किया था, जिनकी कीमत करीब 39 करोड़ रुपये आंकी गई थी। जांच एजेंसियों का आरोप है कि सौम्या ने 47 करोड़ रुपये की 45 अचल संपत्तियां अपने रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों – सौरभ मोदी, अनुराग चौरसिया आदि – के नाम पर खरीदी थीं।
विशेष न्यायालय का आदेश
जानकारी के अनुसार, EOW ने 16 जून 2025 को विशेष न्यायालय में दंड विधि संशोधन अधिनियम 1944 के तहत कुर्की का आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके आधार पर न्यायालय ने 22 सितंबर 2025 को 8 करोड़ रुपये मूल्य की 16 संपत्तियों की अंतरिम कुर्की का आदेश पारित किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे का नाम
जयचंद कोशले की गिरफ्तारी से जुड़े तार
इस बीच, रविवार को रायपुर और जांजगीर-चांपा स्थित ठिकानों पर सौम्या चौरसिया के करीबी और पूर्व सीएम सचिवालय में पदस्थ लिपिक जयचंद कोशले के घर पर छापे में कोल घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज और करीब 50 करोड़ रुपये खपाने के सबूत मिले। ईओडब्ल्यू ने जयचंद कोशले को गिरफ्तार कर 26 सितंबर तक रिमांड पर लिया है।
ये भी पढ़ें: Balrampur News:परीक्षा के पहले दिन ही स्कूल से नदारद रहे शिक्षक, शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर
भ्रष्टाचार पर सख्ती की दिशा में कदम
EOW की इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में अन्य लोकसेवकों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही की जा सकती है।