छत्तीसगढ़

Raipur News: “बर्खास्तगी से भड़का आंदोलन : 33 जिलों के 16 हज़ार NHM कर्मचारी देंगे सामूहिक इस्तीफा”

छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार उग्र होती जा रही है। सरकार द्वारा 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के बाद आंदोलन और तेज हो गया है। नाराज NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। प्रदेशभर के 33 जिलों के करीब 16 हजार कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार उग्र होती जा रही है। सरकार द्वारा 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के बाद आंदोलन और तेज हो गया है। नाराज NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। प्रदेशभर के 33 जिलों के करीब 16 हजार कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इनमें से अब तक 7 जिलों में 4800 कर्मचारी इस्तीफा सौंप चुके हैं। राजधानी रायपुर में ही 1400 कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। हालात को देखते हुए सीएमएचओ कार्यालय के बाहर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिना वजह पति से दूरी बनाना मानसिक क्रूरता”, हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी, SECL अफसर पत्नी को देगा 15 लाख गुज़ारा-भत्ता

बिलासपुर 
बिलासपुर में 735 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी जायज मांगों को दबा रही है और दमनकारी रवैया अपना रही है।
जगदलपुर 
जगदलपुर में भी 887 NHM कर्मचारियों ने प्रभारी सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। यहां महारानी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में पहले ही सेवाएं ठप हैं।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: बिलासपुर में HSRP का स्लो ट्रैक: 4.82 लाख में सिर्फ 77 हजार गाड़ियों में नंबर प्लेट, 25 सितंबर तक अनिवार्य”

बलौदाबाजार 
बलौदाबाजार में 421 NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा। जिले के तीन कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद यहां भी विरोध तेज हो गया है।
खैरागढ़ 
खैरागढ़ में करीब 180 कर्मचारी 18 दिनों से धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को उन्होंने रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की और CMHO कार्यालय पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा सौंपा।
बालोद 
बालोद जिले में 502 कर्मियों ने सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। कर्मचारी लगातार रैलियों और पोस्टरों के जरिए अपनी मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: गले में चना फंसा, डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत

कांकेर 
कांकेर जिले में भी संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्त किए जाने से आक्रोश फैल गया। विरोधस्वरूप 655 स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
एनएचएम कर्मचारी नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा और वेतनमान सुधार जैसी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *