2026 Tata Punch Facelift launch: नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
2026 Tata Punch Facelift भारत में नए डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है। जानें इसकी संभावित कीमत, इंजन और सभी बड़े अपडेट।

2026 Tata Punch Facelift: भारत की लोकप्रिय माइक्रो-SUV Tata Punch को 2026 की शुरुआत में एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है। कंपनी इस बार सिर्फ मामूली बदलाव नहीं, बल्कि पूरी तरह फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। हाल के दिनों में नई Tata Punch Facelift को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं कि 2026 Tata Punch Facelift में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है।
नया और ज्यादा मॉडर्न डिजाइन
नई Tata Punch Facelift का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल से कहीं ज्यादा फ्रेश और आकर्षक होगा। इसके फ्रंट में नया ग्रिल और पहले से बड़ा लोअर एयर डैम दिया जा सकता है। हेडलैंप्स का डिजाइन Punch EV से प्रेरित हो सकता है, जिसमें स्लीक LED DRLs मिलने की संभावना है। हालांकि इसमें कनेक्टेड LED लाइटिंग एलिमेंट मिलने की उम्मीद कम है।
साइड प्रोफाइल में Punch का अपराइट स्टांस और शॉर्ट ओवरहैंग्स पहले जैसा ही रखा जाएगा। इसके साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, ड्यूल-टोन रूफ और नए बॉडी कलर ऑप्शंस भी पेश किए जा सकते हैं। रियर साइड पर नया बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इंटीरियर होगा ज्यादा प्रीमियम
2026 Tata Punch Facelift का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और टेक-लोडेड होने वाला है। इसमें Tata का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। इसके अलावा, कंपनी अपनी नई ‘फिजिटल’ HVAC पैनल टेक्नोलॉजी भी दे सकती है, जिसमें टच कंट्रोल और फिजिकल बटन दोनों का कॉम्बिनेशन होगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर AC वेंट्स, वॉइस-कमांड सनरूफ, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
इंजन में नहीं होगा बदलाव
मैकेनिकल तौर पर Tata Punch Facelift में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका मतलब है कि Punch का भरोसेमंद और संतुलित ड्राइविंग अनुभव पहले की तरह बरकरार रहेगा।
कीमत कितनी बढ़ सकती है?
फिलहाल Tata Punch की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल के आने के बाद इसकी कीमत में करीब 30,000 से 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान है कि 2026 Tata Punch Facelift की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपये तक जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Citroen C3, Maruti Suzuki Ignis और Hyundai Exter जैसी गाड़ियों से रहेगा।








