छत्तीसगढ़
Raipur News:ओलंपिक में छत्तीसगढ़ से हिस्सा लेने वालों को 21 लाख, पदक विजेताओं को करोड़ों का इनाम: CM साय की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में खेल जगत के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अब 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में खेल जगत के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अब 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Raipur News:गोदावरी प्लांट में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन हिस्से के गिरने से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल
सीएम साय ने बताया कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पर 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें: कवर्धा गैंगरेप मामला: नशे में आदिवासी युवती से किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इसलिए सरकार लगातार खेल अधोसंरचना के विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने पर काम कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू किया गया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद को इसके लिए चिन्हित किया गया है। ऐसे में देश और छत्तीसगढ़ दोनों को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में काम करना होगा।
ये भी पढ़ें: बेमेतरा में सोशल मीडिया विवाद से हत्या: नाबालिग ने युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, समाज ने किया चक्काजाम
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है, जिसने सुदूर अंचलों की खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच दिया है।