छत्तीसगढ़

Bilaspur News: साढ़े 3 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर बनाया निवेशकों को शिकार

बिलासपुर में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर साढ़े 3 करोड़ रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर्स सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर साढ़े 3 करोड़ रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर्स सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। लिंगियाडीह निवासी संजय डे ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि किंग डीआईपी धुर्वे ब्रदर्स कन्सलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धर्मेश कुमार धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और हर्षिता शर्मा (निवासी मठपारा कवर्धा) ने उन्हें शेयर मार्केट में रकम लगाकर हर माह 10% प्रॉफिट देने का लालच दिया।

ये भी पढ़ेंः Raipur News:छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा: नए मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी, पुराने विभागों में भी फेरबदल

निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए आरोपियों ने शहर में ऑफिस भी खोला और शुरुआत में कुछ मुनाफा भी दिया। इसके बाद अधिक लाभ के नाम पर उन्होंने संजय डे से 24.5 लाख रुपए तथा कैलाश देवांगन, रितेश दामले, शोमा डे, आर्ची डे, चित्रकात साहू, सारांश देवांगन, असीम रंजन साहा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, मंजू पटेल, अंकना घोष, पल्लव धर, दानिश अंसारी सहित अन्य निवेशकों से करीब 3.5 करोड़ रुपए जमा कर लिए।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:बेरोजगार पति को ताने मारना मानसिक क्रूरता: हाईकोर्ट ने दिया तलाक का आदेश

लेकिन नवंबर 2023 से प्रॉफिट और मूल रकम लौटाने में टालमटोल शुरू हो गई और आखिरकार रकम लौटाने से इनकार कर दिया गया। निवेशकों को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की। पुलिस ने अब धर्मेश कुमार धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और हर्षिता शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: पति की गिरफ्तारी पर थाने में पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ कवर्धा में भी करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज है, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। बिलासपुर के मामले में भी जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india