छत्तीसगढ़

Bilaspur News: अग्रवाल फन फेस्ट आनंद मेला में 3000 लोगों ने लिया, आनंद धरमलाल कौशिक बोले अग्रवाल समाज हमेशा करता है परोपकार

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्र फन फेस्ट आनंद मेला का आयोजन कुंदन पैलेस में किया गया। इस आनंद मेला में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर गीत-संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

BILASPUR NEWS. महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्र फन फेस्ट आनंद मेला का आयोजन कुंदन पैलेस में किया गया। इस आनंद मेला में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर गीत-संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

ये भी पढ़ें: Pendra News: प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप – पुलिस जांच में जुटी

मेले में समाज की महिलाओं और युवाओं ने 30 से अधिक स्टॉल लगाए, जिनमें गुपचुप, पाव भाजी, छोले-भटूरे, इडली-सांभर, बुटिक, हैंडीक्राफ्ट और मनोरंजन खेलों का आकर्षण रहा। लाइव ऑर्केस्ट्रा और बाहर से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कौशिक ने कहा – “अग्रवाल समाज हमेशा परोपकार और सेवा कार्यों में आगे रहा है। संकट काल में समाज ने समाजहित का बीड़ा उठाया और शिक्षा, व्यापार व अध्यात्म में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।”

ये भी पढ़ें: Janjgir News: 10 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला नौकर, इंस्टाग्राम मैसेज से दिया था इशारा

मेले को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों और महिला समिति की बड़ी भूमिका रही। समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और युवा आयोजन में सक्रिय रहे।
 इसी क्रम में अग्रवाल भवन (जूनियर लाइन) में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने भारत के त्योहार विषय पर सुंदर चित्र बनाए। क्लास 6 से 8 तक के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति से ओतप्रोत चित्रों से सबका मन मोह लिया।

ये भी पढ़ें: Raipur News: न्यूड पार्टी का काला सच: आयोजक, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार

समाज के बच्चों की प्रतिभा देखकर अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहना की। आयोजन में विपिन जाजोदिया, प्रदीप बरसैंया, मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, निखिल केडिया व पीयूष गोयल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *