Durg News:नौकरी का सपना दिखाकर 33 लाख उड़ा दिए: रेलवे मालगाड़ी में पोस्टिंग का झांसा, 28 बेरोजगार ठगे; पिता–पुत्र गैंग गिरफ्तार
रेलवे के माल गोदाम में स्थाई नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों की ठगी कर रहे पिता–पुत्र समेत तीन सदस्यीय गैंग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ने पिछले दो वर्षों में 28 लोगों से कुल 33 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 2.20 लाख नकद, दो चारपहिया वाहन, एक स्कूटी, चार मोबाइल और कई बैंक पासबुक–एटीएम जब्त किए हैं।

DURG NEWS. रेलवे के माल गोदाम में स्थाई नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों की ठगी कर रहे पिता–पुत्र समेत तीन सदस्यीय गैंग को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ने पिछले दो वर्षों में 28 लोगों से कुल 33 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 2.20 लाख नकद, दो चारपहिया वाहन, एक स्कूटी, चार मोबाइल और कई बैंक पासबुक–एटीएम जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: समय पर पुलिस की कार्रवाई से बची बड़ी वारदात, नाबालिक सुरक्षित बरामद
एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपियों का मुख्य टारगेट बेरोजगार युवक थे। उतई थाना क्षेत्र की रहने वाली रीति देशलहरा ने शिकायत दी थी कि उसका परिचित बिसेसर मारकंडे खुद को रेलवे माल गोदाम का बड़ा नेता बताकर लोगों को स्थाई नौकरी दिलाने का दावा करता था। नौकरी के बदले प्रति व्यक्ति ढाई लाख रुपए की मांग की जाती थी।
रीति देशलहरा ने 2022 से लेकर अप्रैल 2023 तक अपने परिचितों से कुल 32 लाख 50 हजार रुपए इकट्ठा कर आरोपियों को दे दिए। लेकिन न तो किसी को नौकरी मिली और न ही रकम वापस हुई। शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
उतई पुलिस ने जांच करते हुए पिता–पुत्र समेत तीनों आरोपियों को पकड़ा, जो लंबे समय से इसी तरह बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गैंग के और भी शिकार व सहयोगी मौजूद हैं।






