छत्तीसगढ़
Bilaspur News:आनंद-निकेतन के 34 बच्चों ने झूलों संग किया मस्तीभरा दिन, लेडिज सर्कल-144 ने बांटे हियरिंग एड
आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय, वेयर हाउस रोड, बिलासपुर के 34 बच्चों का 26 नवंबर 2025 को पिकनिक के लिए सिरगिटी स्थित ए.एस. एम्यूज़मेंट पार्क में भ्रमण आयोजित किया गया। बच्चों के साथ विद्यालय स्टाफ और अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, बिलासपुर लेडिज सर्कल-144 भी मौजूद रहीं।

BILASPUR NEWS. आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय, वेयर हाउस रोड, बिलासपुर के 34 बच्चों का 26 नवंबर 2025 को पिकनिक के लिए सिरगिटी स्थित ए.एस. एम्यूज़मेंट पार्क में भ्रमण आयोजित किया गया। बच्चों के साथ विद्यालय स्टाफ और अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, बिलासपुर लेडिज सर्कल-144 भी मौजूद रहीं।
मनोरम हरियाली और आकर्षक झूलों के बीच बच्चों ने तरह–तरह के राइड्स का भरपूर मज़ा लिया। पूरा पार्क उनकी मुस्कुराहट और उत्साह से सराबोर दिखा। क्लब द्वारा सभी बच्चों और स्टाफ के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था भी की गई थी।
इस अवसर पर लेडिज सर्कल-144 ने विद्यालय के तीन बच्चों—कामिनी पटेल, पायल यादव और गौतम पटेल को हियरिंग एड प्रदान कर विशेष सहयोग भी दिया।
भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शोभना शुक्ला सहित कुल 9 स्टाफ और 34 बच्चे शामिल हुए।






