छत्तीसगढ़
Fraud News: जमीन सौदे के नाम पर 64 लाख की ठगी, फरार कांग्रेस नेता समेत तीन पर FIR
मस्तूरी गोलीकांड में फरार चल रहे कांग्रेस नेता नागेंद्र राय और उसके साथी टाकेश्वर पाटले समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन बिक्री के नाम पर 64 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

BILASPUR NEWS. मस्तूरी गोलीकांड में फरार चल रहे कांग्रेस नेता नागेंद्र राय और उसके साथी टाकेश्वर पाटले समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन बिक्री के नाम पर 64 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सदर बाजार गोडपारा निवासी पंकज भोजवानी (42), जो पीएम कंस्ट्रक्शन के भागीदार हैं और जमीन क्रय कर उस पर निर्माण कार्य करते हैं, ने वर्ष 2023 में टाकेश्वर पाटले के माध्यम से राजनीतिक व्यक्ति नागेंद्र राय से संपर्क किया था। दोनों ने श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एक जमीन को बिक्री योग्य बताते हुए सौदा कराया।
आरोप है कि नागेंद्र राय और टाकेश्वर पाटले, पंकज भोजवानी को हाईकोर्ट के पास नयापारा बोदरी निवासी हरजिंदर कौर और उसके पति ज्ञान सिंह के घर ले गए, जहां ग्राम जुना बिलासपुर स्थित खसरा नंबर 723/2 की जमीन का सौदा तीन करोड़ रुपये में तय किया गया। बताया गया कि जमीन हरजिंदर कौर के नाम दर्ज है और सीमांकन शेष है।
विश्वास में लेकर पंकज भोजवानी ने 23 फरवरी 2023 को हरजिंदर कौर के खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए, वहीं नागेंद्र राय के खाते में 10 लाख रुपये कमीशन के रूप में जमा किए गए। कुल 60 लाख रुपये देने के बाद भी आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं कराई और सीमांकन का हवाला देकर टालमटोल करते रहे।
बाद में पीड़ित को जानकारी मिली कि उक्त जमीन को लेकर पहले से न्यायालयीन विवाद चल रहा है और उसी जमीन के एवज में अन्य व्यक्ति से भी लेनदेन किया जा चुका है। इस तथ्य को छिपाकर आरोपियों द्वारा पैसा लेकर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है।
समझौते के नाम पर लिए गए चार लाख
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपियों ने सीमांकन और विवाद निपटाने के नाम पर पीड़ित से अतिरिक्त चार लाख रुपये वसूले। इसके बावजूद न तो रजिस्ट्री कराई गई और न ही रकम लौटाई गई। बार-बार पैसे की मांग करने पर पीड़ित को गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी भी दी गई।
फिलहाल सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी नागेंद्र राय और टाकेश्वर पाटले मस्तूरी गोलीकांड में भी फरार बताए जा रहे हैं।




