Bilaspur News:मूंछों पर ताव, दिल में प्यार — 75 साल के दादू राम ने 45 साल की युवती से की लव मैरिज
बिलासपुर में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 75 साल के बुजुर्ग मजदूर ने अपने से 35साल छोटी 45 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह किया। दोनों ने शिव मंदिर में सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। इस मौके पर मोहल्ले के लोग बाराती बनकर पहुंचे और पूरे जोश से शादी का जश्न मनाया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 75 साल के बुजुर्ग मजदूर ने अपने से 35 साल छोटी 45 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह किया। दोनों ने शिव मंदिर में सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। इस मौके पर मोहल्ले के लोग बाराती बनकर पहुंचे और पूरे जोश से शादी का जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें:Kawardha News: राजनीतिक बवाल: भाजयुमो समर्थकों ने युवक कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस बनी तमाशबीन – वीडियो वायरल
दरअसल, मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। यहां मजदूरी का काम करने वाले 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व का दिल मोहल्ले में ही रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातों का सिलसिला बढ़ा और यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
युवती ने भी दादू राम के प्रेम को स्वीकार किया। जब उनका रिश्ता परवान चढ़ा, तो दोनों ने शादी कर साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। फिर क्या था — गुरुवार की रात दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
ये भी पढ़ें:लव ट्राइंगल में दर्दनाक अंत: रायपुर में नर्सिंग स्टाफ युवती की चाकू गोदकर हत्या, प्रेमी हिरासत में
शादी में दिखा उत्साह
शादी का दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। दूल्हे ने मूंछों पर ताव देते हुए दुल्हन के गले में वरमाला डाली। इस दौरान मंदिर में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। आस-पड़ोस के लोग भी इस विवाह के गवाह बने और खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें:स्पीड और बचाव बना आफत: पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग, दो युवक बाल-बाल बचे
सामाजिक चर्चा
इस अनोखी शादी ने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। कुछ लोगों ने इसे सच्चे प्रेम की मिसाल बताया, तो कुछ इसे समाज की सोच से परे कदम मान रहे हैं। लेकिन दादू राम और उनकी नवविवाहित पत्नी का कहना है कि, प्यार उम्र नहीं देखता, बस दिल से होता है।