छत्तीसगढ़

Kawardha News:कवर्धा में 75 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, विधायक भावना बोहरा ने पैर धोकर घर वापसी कराया

कवर्धा जिला के पंडरिया क्षेत्र में भोले-भाले जनजाति समाज के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराने वालों पर कड़ा प्रहार हुआ है। पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों में निवासरत 75 लोगों की आज घर वापसी हुई। विधायक भावना बोहरा ने इनकी हिंदू धर्म में ससम्मान वापसी कराया है। 

KAWARDHA NEWS. कवर्धा जिला के पंडरिया क्षेत्र में भोले-भाले जनजाति समाज के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराने वालों पर कड़ा प्रहार हुआ है। पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों में निवासरत 75 लोगों की आज घर वापसी हुई। विधायक भावना बोहरा ने इनकी हिंदू धर्म में ससम्मान वापसी कराया है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील, मनीला से बुलाने GAD ने भेजा पत्र

विधायक भावना बोहरा ने विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास कुई-कुकदुर में सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित संस्कृति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में ग्राम झूमर, बोहिल,आगरपानी, नेउर और छिंदीडीह के 75 जनजाति समाज के लोगों के चरण पखारकर अभिनंदन एवं स्वागत कर उन्हें मूल धर्म में वापसी कराया। इस दौरान पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अभियान की जानकारी एवं जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: 40 दिन में दोगुना पैसा! झांसे में आए 20 से ज्यादा लोग, 1 करोड़ की ठगी

धर्मांतरण के विषय पर भावना बोहरा ने कहा कि घर वापसी केवल आस्था का विषय नहीं है यह संस्कृति और पहचान को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर अपने निजी स्वार्थ के लिए हमारे जनजाति व आदिवासी समाज के लोगों को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है उनकी संस्कृति व विरासत को नुकसान पहुंचा कर वर्षों पुरानी प्राचीनकाल से चली आ रही सभ्यता को समाप्त करने का काम किया जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार उनके इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: सिम्स चिकित्सालय में आस्था और उमंग के साथ मनी विश्वकर्मा जयंती

उन्होंने आगे कहा कि विदेशी फंडिंग से संचालित एनजीओ और मिशनरी गतिविधियाँ आदिवासी समुदायों को लक्ष्य बना रही हैं। यह केवल एक साजिश का हिस्सा लगती है, जो हमारी आदिवासी पहचान को मिटाने का प्रयास है। वहीं घर वापसी करने के बाद लोगों ने कहा कि शारीरक और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनको लालच देकर धर्मांतरण कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *