छत्तीसगढ़
Bilaspur News: अरपा नदी में डूबा 9 साल का बच्चा, SDRF टीम ने शव किया बरामद
बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोखंडी गांव के पास अरपा नदी में 9 वर्षीय बालक के डूबने की दुखद घटना सामने आई। मृतक की पहचान काशी पटेल, पिता सनी पटेल, निवासी ग्राम लोखंडी के रूप में हुई है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोखंडी गांव के पास अरपा नदी में 9 वर्षीय बालक के डूबने की दुखद घटना सामने आई। मृतक की पहचान काशी पटेल, पिता सनी पटेल, निवासी ग्राम लोखंडी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla ISS Mission: शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी वापसी, 7 दिन पुनर्वास जरूरी, जानिए किस स्थान पर उतरेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा सुबह करीब 10 बजे नदी के किनारे खेल रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: AU News Bilaspur: राज्यपाल के अचानक दौरे से मचा हड़कंप: छात्रों ने लगाए भ्रष्टाचार, तानाशाही और गड़बड़ी के आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बेलगहना में दर्दनाक हादसा: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच जारी है।इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।