Rajim Kumbhkalp 2025 News:रायपुर जिले में 15 दिनों तक नहीं मिलेगा शराब, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला की शुरुआत होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजिम समेत रायपुर जिले की 6 शराब की दुकानों को 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है।

RAJIM KUMBH KALP 2025 NEWS. प्रदेश में माघी पूर्णिमा के दिन राजिम मेला का आयोजन भव्य रूप से होता है। बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला की शुरुआत होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजिम समेत रायपुर जिले की 6 शराब की दुकानों को 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है।
राजिम कुंभ मेला, जो धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर होता है, के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। शराब दुकानों के बंद रहने से मेला स्थल के आस-पास और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।
आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 15 दिनों तक शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। राजिम कुंभ मेला हर साल हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं का आकर्षण बनता है और इस आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
प्रदेश की संस्कृति का जीवंत प्रमाण
राजिम कुंभ कल्प मेला छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति का जीवंत प्रमाण है। छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्यता बहुत ही खास होती है। इस बार के मेले में विशाल संत समागम, यज्ञ, प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आयोजन होगा।











