छत्तीसगढ़

टीचर और रिश्तेदार ने 9वीं की छात्रा से किया रेप, गर्भवती होने से हुआ खुलासा

रिश्तेदार के परिचित ने रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आत्मानंद स्कूल की एक 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके ही शिक्षक और रिश्तेदार के परिचित ने रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया और वह गर्भवती पाई गई। आइए जानते हैं इस मामले की पूरी जानकारी।

टीचर ने बहला-फुसलाकर किया रेप

16 वर्षीय छात्रा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। वहीं, आरोपी शिक्षक युगल किशोर दिनकर (35 साल) हिंदी मीडियम में पढ़ाता है। उसने छात्रा से दोस्ती बढ़ाई और उसे बहला-फुसलाकर अलग-अलग जगहों पर ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। यह घटना 9वीं कक्षा के दौरान हुई, जब छात्रा अब 10वीं कक्षा में पहुंच चुकी है।

रिश्तेदार के परिचित ने भी किया दुष्कर्म

इसके बाद छात्रा की मुलाकात उसके रिश्तेदार के परिचित त्रिलोक आर्मो (30 साल) से हुई। त्रिलोक ने भी उसे दोस्ती का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस तरह, छात्रा को दोहरी ज्यादती का शिकार होना पड़ा, जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक हालत खराब हो गई।

गर्भवती होने से हुआ खुलासा

कुछ दिन पहले छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। इस खुलासे के बाद नाबालिग ने अपने परिजनों को सारी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत शनिवार को मरवाही और पेंड्रा थाने में जाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

पुलिस ने की कार्रवाई

मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी त्रिलोक आर्मो को हिरासत में ले लिया है। युगल किशोर दिनकर भी पुलिस की गिरफ्त में है। दोनों थानों में अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है।

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। कई लोग शिक्षक-छात्र के रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इस तरह के अपराधों पर सख्त कानून की मांग कर रहे हैं।

यह घटना छत्तीसगढ़ में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की तेज कार्रवाई और सख्त सजा की मांग अब हर किसी की जुबान पर है। इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए समाज और प्रशासन को मिलकर कदम उठाने होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india