छत्तीसगढ़

Demotion News Police Department: टीआई पर लगा रुपये मांगने का आरोप, विभागीय कार्रवाई में बड़ा कदम, डिमोशन करते हुए बना दिया एसआई

सरकारी तंत्र को खोखला करने का कार्य कर रहे कुछ सरकारी अफसरों के कारनामें सुर्खियों में रहते हैं। कुछ कर्मचारियों के इस गलत कार्य की वजह से पूरा विभाग व शासन तंत्र बदनाम हो जाता है। ऐसे में पुलिस विभाग ने रुपये की मांग करने वाले टीआई कलीम खान पर कार्रवाई की है। कार्रवाई ऐसी है कि अब कोई रुपये मांगने से पहले डरेगा।

DEMOTION NEWS POLICE DEPARTMENT NEWS. सरकारी तंत्र को खोखला करने का कार्य कर रहे कुछ सरकारी अफसरों के कारनामें सुर्खियों में रहते हैं। कुछ कर्मचारियों के इस गलत कार्य की वजह से पूरा विभाग व शासन तंत्र बदनाम हो जाता है। ऐसे में पुलिस विभाग ने रुपये की मांग करने वाले टीआई कलीम खान पर कार्रवाई की है। कार्रवाई ऐसी है कि अब कोई रुपये मांगने से पहले डरेगा। विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनका डिमोशन कर दिया है। अब टीआई के बजाए एसआई के तौर पर पूरा एक साल काम करना होगा। इस कार्रवाई के पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी काफी चर्चा है।

ये भी पढ़ें:Crime News Bilaspur:नेता का रिश्तेदार के साथ जमीन विवाद, सड़क मारपीट करते आए नजर, जमकर हो रहा वीडियो वायरल, मोहल्लेवासियों ने बताया गुंडा

बता दें, बिलासपुर में तेज तर्रार थाने दार के तौर पर कलीम खान को जाना जाता है। बीते दिनों उन पर रुपये मांगने का आरोप लगा। जिसकी विभागीय जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस विभाग के आईजी संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने टीआई कलीम खान का डिमोशन कर दिया है। अब वे पूरे एक साल तक एसआई के तौर पर कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें:Viral Video Bilaspur: पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए बनाया रिल्स, पिछले तीन माह से लापता है पत्नी, कहा खाना बनाने में हो रही तकलीफ लौट आओ कुसुम….

जानिए क्या हैं पूरा मामला
बता दें, कलीम खान जब बिलासपुर में पदस्थ थे तब एसपी दीपक झा के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ शिकायत हुई थी। जिसमें से एक शिकायत में आरोप लगा था कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल में दिल्ली में दबिश देकर धोखाधड़ी के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:Crime In Surajpur: मासूम बच्ची के साथ गंभीर अपराध, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

इस केस की जांच और जमानत दिलाने के बहाने टीआई कलीम खान ने उन्हें कॉल किया और बाद में मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया था। जहां उससे पैसे की मांग की गई। एसपी पारूल माथुर के कार्यकाल के दौरान इस मामले की प्रारंभिक जांच की कई थी। प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध पाया गया। फिर विभागीय जांच कराया गया। इसमें आरोप सिद्ध होने पर उनका डिमोशन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india