छत्तीसगढ़

जन्मदिन पर कोचिंग जाती छात्रा को Scorpio ने कुचला: Bilaspur में दर्दनाक Accident, घर पहुंची लाश, सहेलियां काटती रहीं Cake का इंतजार

तेज रफ्तार Scorpio Car ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ चल रही उसकी सहेली को मामूली चोटें आईं। यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के Risda Village की है।

Bilaspur Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur, Chhattisgarh) जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। 25 जून 2025 को Birthday के दिन कोचिंग जा रही 21 वर्षीय छात्रा नवरत्ना नोरगे (Navratna Norge) को तेज रफ्तार Scorpio Car ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ चल रही उसकी सहेली को मामूली चोटें आईं। यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के Risda Village की है।

बर्थडे पर घर आई लाश, सहेलियां केक लेकर करती रहीं इंतजार

नवरत्ना के जन्मदिन के दिन घर में खुशियों का माहौल था। कोचिंग में उसकी सहेलियां Birthday Cake लेकर उसका इंतजार कर रही थीं। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें हादसे की खबर मिली और वो सब रोते हुए मौके पर पहुंचीं। घर जहां Celebration की तैयारी थी, वहां अचानक मातम छा गया।

Also Read:  SI cadet died: SI कैडिंटेड की ट्रेनिंग के दौरान मौत, रनिंग के दौरान बिगड़ी थी तबियत, पढ़ें पूरी खबर

पढ़ाई में होशियार थी छात्रा, कर रही थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

नवरत्ना नोरगे रिस्दा गांव के किसान जीवन लाल नोरगे की बेटी थी। वह एक कॉलेज स्टूडेंट (College Student) थी और अपने गांव के कोचिंग इंस्टीट्यूट में Competitive Exams Preparation कर रही थी। सहेली वर्षा ने बताया कि नवरत्ना पढ़ाई में काफी तेज और मेहनती थी। उसका सपना था सरकारी नौकरी (Government Job) पाना।

Also Read:  Crime News Korba: हैवानियत की हद पार... बच्चा नहीं होने पर दूसरी पत्नी को पति ने जिंदा जलाने का किया प्रयास

 कैसे हुआ Accident?

यह दर्दनाक एक्सीडेंट दोपहर करीब 2 बजे Risda Road पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Scorpio Vehicle जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला की ओर से आ रही थी, जिसकी तेज रफ्तार ने दोनों छात्राओं को कुचल दिया। नवरत्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

 Dial 112 को दी गई सूचना

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत Dial 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे Dead on Arrival घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।

Also Read:  Bilaspur News:कलेक्टर से महिला ने मांगा न्याय....कहा साहब मेरी जमीन से कब्जा हटवा दो, पूर्व पटवारी ने जमा रखा है कब्जा, जानिए पूरा मामला

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही हादसे की खबर परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। बर्थडे की खुशियों की जगह मातम छा गया। शव जब कपड़े में लिपटकर घर पहुंचा, तो हर किसी की आंखें नम थीं। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने किसी तरह परिवार को संभाला।

Horoscope aaj ka rashifal

छात्रा नवरत्ना की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। जिस दिन घर में केक काटना था, उसी दिन उसकी लाश घर लौटी। प्रशासन से मांग की जा रही है कि फरार Scorpio Driver को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *