छत्तीसगढ़

Railway News: बिलासपुर जोन की 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव:1 जुलाई से 31 अगस्त तक सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर चलेंगी ट्रेनें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल में ट्रैक मरम्मत और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते 1 जुलाई से 31 अगस्त तक कुल 10 ट्रेनों के मार्गों में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर गुजरेंगी।

RAILWAY NEWS BILASPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल में ट्रैक मरम्मत और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते 1 जुलाई से 31 अगस्त तक कुल 10 ट्रेनों के मार्गों में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर गुजरेंगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जिन यात्रियों की यात्रा इन दो महीनों के बीच निर्धारित है, उन्हें यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर और मार्ग की जानकारी अवश्य जांच लेने की सलाह दी गई है।
Horoscope aaj ka rashifal
1 जुलाई से 31 अगस्त तक बदलकर सरला जंक्शन → संबलपुर सिटी होकर चलने का फैसला लिया गया है:
1. 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस
2. 12880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
3. 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस
4. 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
5. 20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस
6. 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस
7. 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस
8. 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस
9. 20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
10. 20808 अमृतसर – विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस
इन्हें अब मार्ग में सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी स्टेशन के माध्यम से संचालित किया जाएगा  ।
बदले गए मार्ग की प्रमुख बातें:
कुल 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है।
ये ट्रेनें अब सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर चलाई जाएंगी।
रूट परिवर्तन 1 जुलाई से प्रभावी होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *