छत्तीसगढ़

Bilaspur News:बिलासपुर में चाकूबाजी की वारदात: शराब के लिए पैसे मांगने पर स्पोर्ट्स टीचर से मारपीट, स्कूटी में तोड़फोड़; आरोपी गिरफ्तार

थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चाकूबाजी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक स्पोर्ट्स टीचर से मारपीट की और उनकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी।

BILSAPUR NEWS.थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चाकूबाजी और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक स्पोर्ट्स टीचर से मारपीट की और उनकी स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विधेन्दु शुक्ला निवासी जबड़ापारा सरकंडा ने 3 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में शनिचरी बाजार सब्जी लेने जा रहे थे। रास्ते में गली में रहने वाला आरोपी नीरज पवार उर्फ शिकारी (उम्र 22 वर्ष) ने उन्हें धारदार चाकू दिखाकर जबरन रास्ता रोका और शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने अश्लील गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी को थप्पड़ मारा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने स्कूटी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
Horoscope aaj ka rashifal
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर जबड़ापारा स्थित घर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए चाकू बरामद कराया, जिसे जप्त कर लिया गया। आरोपी नीरज पवार उर्फ शिकारी को 4 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज धाराएं:
धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 324(4), 119(1) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *