छत्तीसगढ़

Bilaspur News: मोहर्रम सवारी में बाधा डालने वालों पर पुलिस का प्रहार: बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को भेजा जेल

मोहर्रम सवारी में बाधा डालने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपियों पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

BILASPUR NEWS.  मोहर्रम सवारी में बाधा डालने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपियों पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला:
दिनांक 07 जुलाई 2025 को प्रार्थी मोहम्मद मुस्तकीम ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई हफीज अली, सुन्नी समाज की मोहर्रम सवारी के साथ तैबा चौक तालापारा से खपरगंज की ओर गश्त कर रहा था। सुबह 4 बजे के करीब खपरगंज इमामबाड़ा के पास कुछ लोग सवारी में बाधा डालने लगे। आरोपियों  ने सवारी रोककर अश्लील गालियां देना, धार्मिक प्रतीकों को खींचने और अपवित्र करने की कोशिश, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी, सवारी में नाली का पानी और गोबर फेंकने की कोशिश, सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 350/25 दर्ज कर धारा 353(ग), 296, 351(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Horoscope aaj ka rashifal
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम (40 वर्ष), निवासी खपरगंज, इमामबाड़ा के पास, थाना सिटी कोतवाली
2. मोहम्मद समीर रजा (26 वर्ष), निवासी मसानगंज मस्जिद गली, थाना सिविल लाइन
3. जुनैद रजा (19 वर्ष), निवासी खपरगंज, इमामबाड़ा के पास, थाना सिटी कोतवाली
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, गजेन्द्र शर्मा, विनोद यादव, आरक्षक गोकूल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, नतनाकर राजपूत, राधारमण, नवल पैकरा, राहुल जगत पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि समाज में किसी भी तरह का वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *