छत्तीसगढ़

10 Kg Tumor Removed in Bilaspur CIMS: बिलासपुर सिम्स में महिला के पेट से निकला 10.660 किलो का विशाल ट्यूमर, 9 डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर रचा इतिहास

10.660 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को सफल ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला है। यह सर्जरी करीब ढाई घंटे चली और इसमें कुल 9 डॉक्टर शामिल रहे।

10 Kg Tumor Removed in Bilaspur CIMS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने 65 वर्षीय महिला के पेट से करीब 10.660 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को सफल ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला है। यह सर्जरी करीब ढाई घंटे चली और इसमें कुल 9 डॉक्टर शामिल रहे।

 कबीरधाम की महिला दो साल से झेल रही थी तकलीफ – Woman Suffering from Tumor Since 2 Years

कबीरधाम जिले की रहने वाली लक्ष्मी चौहान (65) पिछले करीब दो वर्षों से पेट में असहज सूजन और बढ़ती परेशानियों से जूझ रही थीं। हालात इतने बिगड़ गए थे कि पिछले 10 दिनों से उन्हें लगातार उल्टियां हो रही थीं और खाना-पचाना तक मुश्किल हो गया था। इसके अलावा मल-मूत्र त्यागने में भी बाधा आ रही थी।

सिम्स में कराया गया इलाज – Treatment Done in CIMS Bilaspur

परिजन महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां महिला रोग विभाग की डॉ. नेहा सिंह ने प्राथमिक जांच की और तुरंत मरीज को भर्ती कर जरूरी टेस्ट कराए। ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट और सोनोग्राफी में साफ दिखा कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर मौजूद है।

डॉक्टरों की टीम ने तुरंत लिया बड़ा फैसला – Emergency Operation Decision Taken

जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. नेहा सिंह ने मामले की जानकारी महिला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को दी। डॉ. संगीता ने सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह और डीन डॉ. रमणेश मूर्ति से चर्चा कर तत्काल ऑपरेशन की मंजूरी ली।

 ढाई घंटे चला जटिल ऑपरेशन – Complicated Surgery Lasted for 2.5 Hours

सिम्स के डीन के आदेश पर अनुभवी डॉक्टरों की टीम बनाई गई। ऑपरेशन में डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन, डॉ. अंजू गढ़वाल और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची व डॉ. आकांक्षा शामिल थीं। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग स्टाफ से ब्रदर अश्विनी ने भी अहम भूमिका निभाई।

 ट्यूमर निकालकर बचाई महिला की जान – Tumor Removed Successfully, Patient Saved

करीब ढाई घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से 10 किलो 660 ग्राम वजनी ट्यूमर को सुरक्षित निकाला गया। डॉक्टरों के मुताबिक इतना बड़ा ट्यूमर काफी दुर्लभ माना जाता है। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है।

डॉक्टरों की मेहनत को सिम्स प्रबंधन ने सराहा – CIMS Management Appreciated the Doctors

सिम्स प्रबंधन ने इस सफल सर्जरी में जुटे सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के समर्पण को सराहा है। डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से सिम्स की साख और मजबूत हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *