छत्तीसगढ़
Bilaspur News: लुतरा शरीफ दरगाह का होगा कायाकल्प, नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर होगा भव्य विकास – वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सूफी दरगाह लुतरा शरीफ अब नए स्वरूप में नजर आएगी। दरगाह के जीर्णोद्धार और विकास की दिशा में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर लुतरा शरीफ को भी सजाया-संवारा जाएगा।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सूफी दरगाह लुतरा शरीफ अब नए स्वरूप में नजर आएगी। दरगाह के जीर्णोद्धार और विकास की दिशा में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर लुतरा शरीफ को भी सजाया-संवारा जाएगा। इसके लिए वे स्वयं दरगाह इंतेजामिया कमेटी, रायपुर की सीरतुन्नबी कमेटी और वक्फ बोर्ड पदाधिकारियों के साथ नागपुर का दौरा करेंगे। वहां ताजबाग के विकास मॉडल का अध्ययन कर उसी रूप में लुतरा शरीफ के लिए योजना बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: High Court Bilaspur: बच्चों की सुरक्षा पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
50 लाख की लागत से आहाते के निर्माण का भूमि पूजन
रविवार को लुतरा शरीफ दरगाह परिसर में हाजी और हज्जनों के सम्मान समारोह के उपरांत दरगाह के नए आहाते निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य किया जाएगा। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण में दरगाह परिसर से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे, उसके बाद आधुनिक सुविधाओं के साथ इसका विस्तार होगा। उन्होंने इस कार्य को दरगाह के कायाकल्प की शुरुआत बताया।

ये भी पढ़ें: Raighar News: श्री श्याम मंदिर में चोरी: चोरों ने तोड़ा ताला, 10 लाख की संपत्ति चोरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वक्फ बोर्ड सदस्य एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी ने कहा कि दरगाह को सुविधाजनक बनाना समय की मांग है। वहीं राज्य हज कमेटी के सदस्य सैयद मकबूल ने कहा कि वक्फ बोर्ड अब गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और सलीम राज के नेतृत्व में इन प्रयासों को और गति मिलेगी।
सभी समुदायों से मिले समर्थन, दरगाह कमेटी की सराहना
दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली ने देशभर से आए हाजी हज्जनों का स्वागत करते हुए बताया कि कमेटी निरंतर दरगाह के विकास हेतु प्रयासरत है। इस अवसर पर रायपुर की सीरतुन्नबी कमेटी के नव-निर्वाचित सदर सोहेल सेठी, बिलासपुर की उस्की देन कमेटी के सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी, और नूरानी शाही मस्जिद के पूर्व इमाम हाफिज हसन अशरफी का भी सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: हाईटेक नकलकांड का भंडाफोड़: कैमरा और वॉकी-टॉकी से करवाई जा रही थी परीक्षा, NSUI छात्र नेताओं ने पकड़ा
इस मौके पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य रहमान खान, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रमणि मरावी सहित दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, कोषाध्यक्ष रोशन खान, सहसचिव हाजी गुलाम रसूल, सदस्यगण मोहम्मद कुद्दूस, हाजी महमूद जुबेर, फिरोज खान, हाजी अब्दुल करीम, अब्दुल रहीम, महबूब खान, खादिम हाजी शेर मोहम्मद, उस्मान खान, हाजी मोहम्मद साबिर, हाजी शरीफ खान, याशीन शोला और अब्दुल गफ्फार सहित बड़ी संख्या में जायरीन उपस्थित रहे।