छत्तीसगढ़
Raighar News:पूर्व विधायक के भाई की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: जेल में बंद कैदी की पत्नी से अवैध संबंध बना हत्या की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार
जिले में पूर्व विधायक के भाई जयपाल सिंह सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध के पीछे अवैध संबंधों की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस साजिश के सूत्रधार के रूप में एक जेल में बंद कैदी का नाम सामने आया है।

RAIGHAR NEWS. जिले में पूर्व विधायक के भाई जयपाल सिंह सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध के पीछे अवैध संबंधों की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस साजिश के सूत्रधार के रूप में एक जेल में बंद कैदी का नाम सामने आया है।
रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जयपाल सिंह सिदार के जेल में बंद आरोपी शिव साहू की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में शिव साहू ने 1 लाख रुपये की सुपारी देकर जयपाल की हत्या की साजिश रची। बताया जा रहा है कि शिव साहू ने पैरोल पर जेल से बाहर आने के दौरान यह योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:तलाक के बाद पति की संपत्ति पर नहीं रहेगा पत्नी का हक: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला
ऐसे हुआ खुलासा
7 जुलाई को जयपाल सिंह सिदार अचानक लापता हो गए थे। वे अपनी बेटी को आत्मानंद स्कूल छोड़ने के बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 8 जुलाई को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लगातार जांच के बाद 31 जुलाई को लैलूंगा थाना क्षेत्र के सिसरिंगा घाटी स्थित एक मंदिर के पीछे से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई। शव की पहचान जयपाल सिंह सिदार (उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई, जो लैलूंगा के ग्राम कटकलिया में रहते थे और लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई थे।
ये भी पढ़ें: CG News : मोबाइल के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शव की स्थिति और हत्या की पुष्टि
मौका मुआयना के दौरान पुलिस को शव का सिर पूरी तरह सड़ा हुआ मिला, जबकि शरीर सूख चुका था और कपड़ों से चिपक गया था। इससे स्पष्ट हुआ कि हत्या कई दिन पहले की गई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की और धीरे-धीरे हत्याकांड की परतें खुलती गईं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार तीन महीने से था फरार, हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे षड्यंत्र का नेटवर्क उजागर कर दिया जाएगा।