Cg News: भूपेश बघेल का तीखा वार: “गौमाता का श्राप लगेगा BJP को”, बंद हुए गौठानों से सड़क पर मवेशियों की मौत का अरोप
Cg News;रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि "गौमाता का श्राप" भाजपा को लगेगा। उनका कहना है कि सरकार ने प्रदेशभर में संचालित गौठान योजना को ठप कर दिया है,

Cg News;रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि “गौमाता का श्राप” भाजपा को लगेगा। उनका कहना है कि सरकार ने प्रदेशभर में संचालित गौठान योजना को ठप कर दिया है, जिससे मवेशियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। नतीजा यह है कि सिर्फ 20 दिनों में 50 से ज्यादा गौवंश की मौतें हो चुकी हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौठान योजना शुरू की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने आते ही इसे नजरअंदाज कर दिया। “गौमाता की सेवा की बात करने वाले आज उन्हें सड़कों पर मरने के लिए छोड़ रहे हैं। यह पाप है और इसका परिणाम भुगतना ही होगा।”
गौठानों की दुर्दशा पर सवाल
बघेल ने दावा किया कि कई जिलों में गौठान पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं और जो बचे हैं, वहां चारा-पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि गांवों में मवेशी अब सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं, जिससे न केवल उनकी जान जा रही है, बल्कि यातायात दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
पूर्व मुख्यमंत्री के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इसे भाजपा की “गौसेवा के नाम पर दिखावे की राजनीति” बता रही है, जबकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मामले की जांच और समाधान की मांग
बघेल ने सरकार से पूछा कि जब गोवंश की सेवा का दावा किया जाता है, तो फिर उन्हें मरने के लिए क्यों छोड़ा जा रहा है? उन्होंने मांग की है कि इस लापरवाही की जांच की जाए और गौठान योजना को पुनः शुरू कर मवेशियों की रक्षा की जाए।