छत्तीसगढ़
Raipur News:रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास
राजधानी रायपुर के चर्चित यश शर्मा हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। दोषी पाए गए आरोपियों में तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी शामिल हैं।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के चर्चित यश शर्मा हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। दोषी पाए गए आरोपियों में तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी शामिल हैं। स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने सिर्फ तीन महीने की सुनवाई में फैसला सुना दिया। फैसले के बाद कोर्ट में आरोपियों ने हंगामा किया और पुलिस की मौजूदगी में मीडिया को अपशब्द कहे।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:भरारी में दोस्ती पर मोबाइल गेम का कहर: 13 साल के चिन्मय की गला दबाकर हत्या, 15 दिन बाद खंडहर स्कूल से मिला शव
मामले के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने यश शर्मा का अपहरण कर उन्हें सिगरेट से दागा और चाकू से हमला किया। दो दिन बाद गंभीर हालत में घर के बाहर फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। तीन महीने तक अस्पताल में इलाज के बाद यश शर्मा की मौत हो गई थी। राजेंद्र नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:20 दिन में ठप हुई बिलासपुर की सिटी बस सेवा, हाई कोर्ट ने जताई नाराज़गी, परिवहन सचिव को याचिका पर बुलाया
इस मामले में 28 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज हुए। सुनवाई के दौरान आरोपियों ने गवाहों को धमकाने की कोशिश भी की, जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी। कोर्ट परिसर और गवाहों के आवागमन पर विशेष निगरानी रखी गई।
ये भी पढ़ेंः Ambikapur News:बाइक चलाते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक, खड़ी कार से टकराने पर हुई मौत, एंबुलेंस व पुलिस की लापरवाही से आक्रोश
अदालत ने स्पष्ट किया कि गवाहों को डराने या धमकाने की किसी भी कोशिश को गंभीर अपराध माना जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और न्यायिक प्रक्रिया पर किसी भी दबाव को रोकने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।