छत्तीसगढ़

Bilaspur News: डी.पी. विप्र महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, युवाओं को मिला देश के लिए जीने का संदेश

डी.पी. विप्र महाविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

BILASPUR NEWS. डी.पी. विप्र महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में 41वीं पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता संपन्न

बता दें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “देश के लिए जीना सीखो”। शुक्ला ने स्वतंत्रता को केवल अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी बताते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षा, नैतिकता और सेवा भाव की महत्ता पर जोर दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला ने विद्यार्थियों से देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक सेवा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एस. तम्बोली ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का समावेश ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने थाने से फरार होने पर मचाई सनसनी

इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही एनएसएस छात्र-छात्राओं को ‘बी’ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। वहीं, गार्ड चयनित बीसीसी कैडेट कमलेश को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम.एस. तम्बोली और आभार प्रदर्शन डॉ. आभा तिवारी ने किया। समारोह में डॉ. मनीष कुमार तिवारी, निधीश चौबे, डॉ. आशीष शर्मा, प्रो. ए. श्रीराम, डॉ. विश्वास विक्टर, डॉ. ऋचा हांडा, डॉ. अजय यादव, शैलेंद्र कुमार तिवारी, डॉ. किरण दुबे, डॉ. सुरुचि मिश्र, प्रो. यूपेश कुमार, प्रो. रूपेन्द्र शर्मा, प्रो. प्राची तिवारी, प्रो. दीपक कश्यप, सृष्टि कांसकर,  संग्राम चंद्रवंशी,  तोरण प्रसाद सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india