धर्म आध्यात्म

Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त को कब से शुरू होगा गणेश उत्सव? जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और खास योग

Ganesh Chaturthi 2025: भारत में Ganesh Chaturthi 2025 का पर्व हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह महोत्सव आरंभ होता है

Ganesh Chaturthi 2025: भारत में Ganesh Chaturthi 2025 का पर्व हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह महोत्सव आरंभ होता है और दस दिनों तक श्रद्धालु गणपति बप्पा की आराधना करते हैं। इस बार तिथि को लेकर भक्तों के बीच थोड़ा भ्रम है कि गणेश महोत्सव 26 अगस्त से शुरू होगा या 27 अगस्त से। आइए विस्तार से समझते हैं—

Aaj ka rashifal

Ganesh Utsav 2025 Importance – गणेश उत्सव का महत्व

सनातन परंपरा में श्री गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना गया है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनसे आशीर्वाद लेकर ही की जाती है। मान्यता है कि इस दिन बप्पा की पूजा करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता है तथा जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना समेत पूरे भारत में गणेशोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2025 Date – गणेश चतुर्थी 2025 तिथि

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 अगस्त दोपहर 12:34 बजे शुरू होगी और 26 अगस्त दोपहर 01:54 बजे समाप्त होगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लगेगी, जो गणेश चतुर्थी का मुख्य दिन माना जाता है।

  • चतुर्थी तिथि का आरंभ – 26 अगस्त दोपहर बाद
  • उदया तिथि (सूर्योदय की गणना के अनुसार) – 27 अगस्त 2025
  • विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) – 06 सितंबर 2025

यानी गणेश महोत्सव की औपचारिक शुरुआत 27 अगस्त से मानी जाएगी और यही दिन Ganesh Chaturthi 2025 का शुभ दिन होगा।

Auspicious Yog on Ganesh Chaturthi – गणेश चतुर्थी पर बन रहे शुभ योग

इस बार गणेश चतुर्थी पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं, जिनमें पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है—

  • सर्वार्थ सिद्धि योग – इच्छापूर्ति और सफलता दिलाने वाला योग।
  • शुक्ल योग – सकारात्मक ऊर्जा और मनचाहा वरदान पाने का समय।
  • भद्रावास योग – बौद्धिक विकास और सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ।

इन शुभ संयोगों में गणपति बप्पा की पूजा साधक को विशेष फल प्रदान करने वाली मानी गई है।

Haritalika Teej & Chaurchan – हरतालिका तीज और चौरचन कब?

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस बार यह व्रत 26 अगस्त को होगा। इसी दिन बिहार और मिथिला क्षेत्र में चंद्र देव को समर्पित चौरचन पर्व भी मनाया जाएगा। इसके अगले दिन से गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी।

Ganesh Visarjan 2025 – गणेश विसर्जन कब होगा?

गणेश महोत्सव दस दिनों तक चलता है और अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को विदाई दी जाती है। इस बार विसर्जन की तिथि 06 सितंबर 2025 रहेगी।

Ganesh Chaturthi 2025 Muhurat – गणेश पूजा का शुभ समय

  • सूर्योदय – सुबह 06:28 बजे
  • सूर्यास्त – शाम 06:14 बजे
  • चंद्रोदय – सुबह 08:52 बजे
  • चंद्रास्त – रात 08:28 बजे
  • ब्रह्म मुहूर्त – 03:58 से 04:43 बजे तक
  • विजय मुहूर्त – 01:58 से 02:49 बजे तक
  • गोधूलि मुहूर्त – 06:14 से 06:36 बजे तक

इन मुहूर्तों में गणपति की पूजा करने का महत्व और भी बढ़ जाता है।


आचार्य संदीप तिवारी

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् बिलासपुर शिव महापुराण, श्रीमद् भागवत महापुरण, देवी भागवत महापुराण कथा के वाचक, जन्म कुंड़ली, वास्तुदोष व समस्त तरह के पूजन-अनुष्ठान के लिए संपर्क करें।

मोबाइल नंबर – 89821 36693

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *