छत्तीसगढ़

Railway News: त्यौहारी सीजन में छत्तीसगढ़ को रेलवे की सौगात: दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें होंगी संचालित, यात्रियों को बड़ी राहत

त्यौहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। इस बार प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कोलकाता और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के लिए सीधे ट्रेनें भी शामिल होंगी।

RAIPUR NEWS. त्यौहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। इस बार प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कोलकाता और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के लिए सीधे ट्रेनें भी शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय : अब रजिस्टर्ड डाक की जगह स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे नोटिस और दस्तावेज

अब तक रेलवे प्रशासन पर यह आरोप लगता रहा है कि वह छत्तीसगढ़ के यात्रियों को सिर्फ “पासिंग स्पेशल ट्रेन” के नाम पर छलावा करता रहा है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। गणेश उत्सव से लेकर छठ पूजा तक चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में बड़ी राहत मिलेगी।
Aaj ka rashifal
रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी के मुताबिक, रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, मुंबई, राजस्थान और गुजरात जैसे प्रमुख शहरों के लिए होंगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे कोचिंग डिपो हादसे के बाद बवाल, घायाल श्रमिक के लिए सड़क पर उतरे लोग

यात्रियों का कहना है कि वर्तमान में स्थिति इतनी खराब है कि रिजर्वेशन खुलते ही 60 दिन पहले सीटें भर जाती हैं और वेटिंग लिस्ट लग जाती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन काफी लाभकारी होगा। हालांकि यात्रियों की यह भी मांग है कि रेलवे त्यौहारों के बाद इनमें से कुछ ट्रेनों को नियमित कर दे, ताकि लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को फायदा मिल सके।

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ में लगेगी ₹100 करोड़ की फूड प्रोसेसिंग यूनिट: CM साय ने जापान में दिया निवेश का न्योता

गौरतलब है कि अक्सर छत्तीसगढ़ से ट्रेनों के कैंसिल होने की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार रेलवे ने कैंसिलेशन के बजाए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अब देखना यह होगा कि इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलती है या फिर समस्या जस की तस बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *