छत्तीसगढ़
Raipur News:रायपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष बोले – “चमचों को संभालो”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक हुई, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक रणनीति, आगामी आंदोलनों और पार्टी अनुशासन पर खुलकर चर्चा हुई।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक हुई, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक रणनीति, आगामी आंदोलनों और पार्टी अनुशासन पर खुलकर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर-दुर्ग-भिलाई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने साफ शब्दों में कहा— “पार्टी के बाहर जो बातें फैल रही हैं—किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या किसे अध्यक्ष—यह हमारी गलती नहीं, बल्कि हमारे चमचों की गलती है। सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने चमचों को संभालें।” इस बयान से बैठक का माहौल गरमा गया और अनुशासन को लेकर गंभीर संदेश दिया गया।

ये भी पढ़ें: Raipur News: “मासूम शांभवी को मिलेगा नया जीवन: सरकार उठाएगी इलाज का पूरा खर्च”
रविंद्र चौबे के बयान पर विवाद
बैठक में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर भी चर्चा हुई। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा था कि “छत्तीसगढ़ की जनता आज भी भूपेश बघेल का नेतृत्व चाहती है।” इसे लेकर पार्टी में नाराजगी सामने आई। बाद में चौबे ने कहा कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है। बैठक में कई नेताओं ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्यवाही की मांग की।
ये भी पढ़ें: रामगढ़ बचाने टीएस सिंहदेव की पहल: मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, गलत प्रतिवेदन देकर खदान खोलने की कोशिश पर जताई आपत्ति, बोले– बर्बाद हो जाएगी राम की विरासत
9 सितंबर को बिलासपुर से शुरू होगा बड़ा आंदोलन
बैठक में कांग्रेस के आगामी बड़े आंदोलन “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की रणनीति भी बनी। यह अभियान 9 सितंबर को बिलासपुर से शुरू होगा। रैली की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत को सौंपी गई है। इसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।