Raipur News: AI Ganesh मूर्ति पर विवाद – रायपुर में हिन्दू संगठन का जमकर प्रदर्शन।
Ai Ganesh murti ka virodh: रायपुर के लाखे नगर इलाके में इस बार गणेश उत्सव कुछ अलग ही वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा (Artificial Intelligence Idol) को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है।

Ai Ganesh murti ka virodh: रायपुर के लाखे नगर इलाके में इस बार गणेश उत्सव कुछ अलग ही वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा (Artificial Intelligence Idol) को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा यह मामला अब इतना गंभीर हो गया है कि पंडाल के बाहर हिंदू संगठनों और राम भक्त सेना के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
Pandal के अशोभनीय Songs बने बवाल का कारण
स्थानीय लोगों और संगठनों का आरोप है कि पंडाल में देर रात तक फिल्मी और अश्लील गाने बजाए गए, जिससे धार्मिक माहौल बिगड़ गया। गणेश उत्सव जैसे पावन अवसर पर इस तरह का आयोजन लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया जा रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद आज़ाद चौक पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
मूर्ति के स्वरूप पर सवाल – हिन्दू संगठन की नाराज़गी
हिंदू संगठनों का आरोप सिर्फ गानों तक ही सीमित नहीं है। उनका कहना है कि समिति को पहले ही कहा गया था कि गणपति की प्रतिमा पारंपरिक स्वरूप में स्थापित की जाए, लेकिन इसकी अनदेखी की गई और AI तकनीक से तैयार प्रतिमा रखी गई। संगठनों का मानना है कि यह भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कार्य है।
रोड जाम – Local लोगों को परेशानी
विवाद बढ़ने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। लाखे नगर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिसकी वजह से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन जारी रखा।
Protest तब तक जारी रहेगा – संगठन का ऐलान
राम भक्त सेना और अन्य हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया है कि उनका प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक विवादित प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाता। उनका कहना है कि धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।