छत्तीसगढ़

Raipur News: AI तकनीक से बनी गणेश प्रतिमा पर विवाद, रायपुर में पहली FIR दर्ज

राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से प्रतिमा बनाने को लेकर आजाद चौक पुलिस ने पहली कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखेनगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का अपराध पंजीबद्ध किया है।

RAIPUR NEWS. राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से प्रतिमा बनाने को लेकर आजाद चौक पुलिस ने पहली कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखेनगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का अपराध पंजीबद्ध किया है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: AI Ganesh मूर्ति पर विवाद – रायपुर में हिन्दू संगठन का जमकर प्रदर्शन।

राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमसागर हियाल की शिकायत पर दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि समिति ने भगवान गणेश का स्वरूप बदलकर प्रतिमा स्थापित की और पंडाल में अश्लील हिंदी गाना बजाया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया है। समिति के संचालकों की पहचान की जा रही है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: ट्रेन से ITBP जवानों का बैग गायब, हथियार और नकदी चोरी

गुरुवार को विवाद बढ़ने पर हिंदू संगठनों ने लाखेनगर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल प्रतिमा विसर्जन की मांग की और वहीं पर भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। राम भक्त सेना, बजरंग दल व अन्य संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि गणेश झांकी में भी स्वरूप बदला गया या फिल्मी गीत बजाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Raipur News: “बर्खास्तगी से भड़का आंदोलन : 33 जिलों के 16 हज़ार NHM कर्मचारी देंगे सामूहिक इस्तीफा”

संगठनों का आरोप है कि समिति ने एआई तकनीक से भगवान गणेश के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की है। वहीं समिति की ओर से कहा गया है कि पूजा के लिए भगवान की मूल प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना जारी है।
गणेश प्रतिमाओं को लेकर छत्तीसगढ़ में विवाद लगातार गहराता जा रहा है और धार्मिक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *