लाइफस्टाइल

Saree Styling Tips – साड़ी पहनकर दिखें सुपरकूल और स्टाइलिश, जानिए बेस्ट तरीका।

Saree Styling Tips: भारतीय परिधान में साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी पुराना नहीं होता। समय के साथ इसके लुक और स्टाइलिंग के तरीके जरूर बदलते रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी भी साड़ी पहनना पसंद करती है...

Saree Styling Tips: भारतीय परिधान में साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी पुराना नहीं होता। समय के साथ इसके लुक और स्टाइलिंग के तरीके जरूर बदलते रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी भी साड़ी पहनना पसंद करती है, लेकिन उनका अंदाज पहले से अलग और अधिक मॉडर्न हो गया है। अब साड़ी को केवल पारंपरिक रूप में ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश और ग्लैमरस तरीके से भी कैरी किया जाता है। आइए जानते हैं साड़ी से जुड़े कुछ लेटेस्ट ट्रेंड्स और स्टाइलिंग टिप्स, जिनकी मदद से आप किसी भी मौके पर सबसे अलग और आकर्षक नजर आ सकती हैं।

Floral Saree Trend – फ्लोरल साड़ी का क्रेज

फ्लोरल पैटर्न हमेशा से महिलाओं की पसंद रहे हैं, लेकिन आजकल ये फैशन में और भी ज्यादा छाए हुए हैं। सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कियां तक फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां पहनना पसंद कर रही हैं। चाहे थ्री-डी फ्लोरल इफेक्ट हो या फ्लोरल जाल, ये स्टाइल फेस्टिव सीजन और खास मौकों पर परफेक्ट लुक देता है। आलिया भट्ट ने हाल ही में नौवारी स्टाइल फ्लोरल साड़ी पहनी थी, वहीं जाह्नवी कपूर का थ्री-डी फ्लोरल इफेक्ट वाली साड़ी का लुक भी काफी चर्चित रहा।

Stylish Blouse – ब्लाउज से बनाएं नया अंदाज

अब समय सिर्फ मैचिंग ब्लाउज का नहीं रहा। फैशन इंडस्ट्री में एम्बलिश्ड स्लीवलेस, हाल्टर नेक, स्पेगेटी स्ट्रैप्स और शर्ट-स्टाइल ब्लाउज का बोलबाला है। खासकर शिफॉन और टिश्यू साड़ियों के साथ डीप बैक और स्लीवलेस ब्लाउज युवतियों को बेहद ग्लैमरस लुक देते हैं। गोल्डन या सिल्वर वर्क वाले ब्लाउज सिल्क या टिश्यू साड़ियों के साथ भी उतने ही खूबसूरत लगते हैं।

Jacket with Saree – जैकेट से पाएं इंडो-वेस्टर्न लुक

साड़ी के साथ जैकेट पहनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। इस स्टाइल ने साड़ी को एक नया इंडो-वेस्टर्न टच दिया है। हैवी वर्क वाले जैकेट को आप अलग-अलग रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। ये न सिर्फ लुक को पार्टी वियर बना देता है बल्कि आपको एक कॉन्फिडेंट और एलीगेंट अपीयरेंस भी देता है।

Different Draping Style – ड्रेपिंग में बदलाव

सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि उसका ड्रेपिंग स्टाइल भी आपके पूरे लुक को बदल देता है। कंटेंपरेरी लुक के लिए धोती ड्रेप, मरमेड ड्रेप या बटरफ्लाई स्टाइल अपनाया जा सकता है। नए जमाने की ड्रेपिंग स्टाइल पारंपरिक परिधान को मॉडर्न और फैशनेबल टच देती हैं।

Belt with Saree – बेल्ट से फ्यूजन लुक

साड़ी के साथ बेल्ट पहनना आजकल एक बड़ा ट्रेंड है। पहले जहां कमरबंद पारंपरिक गहनों का हिस्सा हुआ करता था, अब मैटेलिक या लेदर बेल्ट मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ये न सिर्फ फिगर को हाइलाइट करते हैं, बल्कि साड़ी को और अच्छे से फिट भी रखते हैं।

Extra Styling Tips – अतिरिक्त स्टाइलिंग टिप्स

  • शेपवेयर पेटीकोट का इस्तेमाल करें ताकि साड़ी पहनने के बाद बॉडी शेप स्लिम और फिट नजर आए।
  • साड़ी पहनने से पहले हमेशा फुटवियर कैरी करें, जिससे पल्लू और बॉर्डर की लंबाई सही तरह से एडजस्ट की जा सके।
  • ब्लाउज की स्लीव्स चुनते समय ध्यान दें कि थ्री-फोर्थ स्लीव्स से हाथ भारी दिख सकते हैं, इसलिए बेहतर फिटिंग और मॉडर्न पैटर्न को प्राथमिकता दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *