छत्तीसगढ़
Raipur News: नक्सलियों के खिलाफ फाइनल स्ट्राइक की तैयारी, रायपुर में हाई प्रोफाइल मीटिंग
छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर शुक्रवार को राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल बैठक हुई। इस बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) समेत विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस के DG स्तर के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ फाइनल स्ट्राइक की रूपरेखा तैयार की गई।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर शुक्रवार को राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल बैठक हुई। इस बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) समेत विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस के DG स्तर के अधिकारी और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ फाइनल स्ट्राइक की रूपरेखा तैयार की गई।
ये भी पढ़ें: Lunar Eclipse:7 सितंबर की रात दिखेगा ब्लड मून, पूर्ण चंद्र ग्रहण का सूतक दोपहर से शुरू
नया रायपुर के एक रिसॉर्ट में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और तेलंगाना के पुलिस महकमे के टॉप ऑफिसर्स मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों पर अब अंतिम वार की तैयारी है, जिससे जंगलों में छिपे नक्सलियों के बीच हड़कंप मच सकता है।

ये भी पढ़ें: Raighar News: “70 लाख महिलाओं के खाते में पहुँचे 647 करोड़, महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी”
बैठक में नक्सल ऑपरेशन के लिए इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एक राज्य से भागकर दूसरे राज्य में छिपने वाले नक्सलियों की जानकारी स्थानीय फोर्सेज तक तुरंत पहुंचे, इसके लिए खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को और मजबूत करना होगा।
इस दौरान हाल ही में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में हुए नक्सली ऑपरेशनों की समीक्षा की गई। ग्रामीण इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेस के हेल्थ और एजुकेशन कैंप्स को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई, ताकि स्थानीय लोगों का भरोसा सुरक्षा बलों पर और मजबूत हो सके।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:14वें मंत्री की नियुक्ति पर घमासान: हाईकोर्ट में दूसरी याचिका, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। रायपुर की इस हाई लेवल मीटिंग में सेंट्रल एजेंसियों ने अब तक के ऑपरेशनों की रिपोर्ट ली, जिसे गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।