छत्तीसगढ़

Korba News:अंतिम संस्कार के बीच ज़िंदा लौटा युवक, गांव में मचा हड़कंप

जिले में घटित एक ऐसी हैरतअंगेज़ घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जिस पर एक बार में विश्वास करना मुश्किल है। परिजन नदी से मिले शव को अपना बेटा समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे, लेकिन जैसे ही संस्कार की घड़ी नज़दीक आई, बेटा हरिओम वैष्णव अचानक जीवित सामने आ गया।

KORBA NEWS. जिले में घटित एक ऐसी हैरतअंगेज़ घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जिस पर एक बार में विश्वास करना मुश्किल है। परिजन नदी से मिले शव को अपना बेटा समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे, लेकिन जैसे ही संस्कार की घड़ी नज़दीक आई, बेटा हरिओम वैष्णव अचानक जीवित सामने आ गया। इस घटना से जहां परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं आसपास मौजूद ग्रामीण डर और भ्रम में “भूत-भूत” चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे।

ये भी पढ़ें: Raipur News: साय सरकार का बड़ा निर्णय: शहीद की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, सौर ऊर्जा को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा

जानकारी के अनुसार, नदी से अज्ञात अवस्था में एक शव मिला था। परिजन ने युवक के हाथ पर बने टैटू को देखकर उसे हरिओम वैष्णव समझ लिया। इसके बाद परंपरा अनुसार दाह-संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई। परिवार शोक में डूबा था और गांव के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।
जीवित लौटे बेटे को देख दहशत फैल गई
इसी बीच शाम को जब संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, तभी अचानक हरिओम खुद गांव पहुंच गया। बेटे को जीवित देख परिजन खुशी से फूले नहीं समाए, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों को यकीन ही नहीं हुआ। कई लोग भयभीत होकर चिल्लाने लगे और अफवाह फैल गई कि “मरने के बाद आत्मा लौट आई है।” कुछ लोग तो बदहवास हालत में मौके से भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह में महिलाओं और बच्चों की बढ़ी भागीदारी 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि नदी में मिले शव की असली पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब डीएनए जांच सहित अन्य प्रक्रियाओं से उसकी शिनाख्त की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पादरी-पास्टर के प्रवेश पर रोक के खिलाफ दाखिल PIL खारिज, HC ने पंचायत प्रस्ताव को दी हरी झंडी

गांव में चर्चा का विषय
हरिओम वैष्णव के जिंदा लौटने के बाद पूरा गांव इस घटना की चर्चा कर रहा है। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे लापरवाही मान रहा है कि बिना पूरी तस्दीक किए परिवार ने शव को बेटे का मान लिया। इस घटना ने लोगों के बीच डर और हैरानी दोनों फैला दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *