Raipur News: रायपुर महिला थाने में दिल दहला देने वाली घटना: लव मैरिज के बाद पति की प्रताड़ना, महिला ने लगाई खुद को आग
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार दोपहर महिला थाने के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। वर्षा गोस्वामी नामक महिला ने अचानक खुद पर आग लगा ली और जलती हालत में थाने के अंदर जा घुसी।

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार दोपहर महिला थाने के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। वर्षा गोस्वामी नामक महिला ने अचानक खुद पर आग लगा ली और जलती हालत में थाने के अंदर जा घुसी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कपड़े और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
लव मैरिज से शुरू हुई थी कहानी
वर्षा ने साल 2020 में शिवम गोस्वामी से लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही रिश्तों में तनाव और घरेलू कलह ने खाई पैदा कर दी। वर्षा की बहन के अनुसार, पति अक्सर शराब और जुए में लिप्त रहता था और आए दिन उसे मारता-पीटता था। इतना ही नहीं, कई बार वर्षा को घर से आधी रात को निकाल देने तक की नौबत आ गई थी।
लगातार बढ़ती प्रताड़ना
पीड़िता की बहन ने बताया कि शिवम का व्यवहार शुरू से ही हिंसक रहा है। वह न सिर्फ वर्षा को धमकाता बल्कि उसके मायके वालों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। दिवाली से पहले भी उसने वर्षा का सिर फोड़ दिया था और पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही ने पीड़िता की पीड़ा को और गहरा कर दिया।
थाने में क्यों पहुंची थी महिला?
घटना वाले दिन वर्षा और उसके पति की काउंसलिंग महिला थाने में तय थी। दोपहर करीब 12 बजे वह थाने के बाहर बैठी थी, तभी अचानक उसने खुद पर आग लगा ली। यह घटना न केवल उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाती है बल्कि घरेलू हिंसा से जूझ रही महिलाओं की असहायता की ओर भी इशारा करती है।
इलाज और जांच
फिलहाल, वर्षा डीकेएस अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन यह घटना सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की सच्चाई है जो हर दिन चुपचाप घरेलू हिंसा सहती हैं।