छत्तीसगढ़

Ambikapur News: नेपाल में फंसे अंबिकापुर के पांच युवक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार, सरकार ने शुरू की सुरक्षित वापसी की पहल

नेपाल में भड़की हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच अंबिकापुर के पांच युवक फंस गए थे। तनावपूर्ण हालात के बीच परिजनों ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एम्बेसी से संपर्क कर उनकी सुरक्षित वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।

AMBIKAPUR NEWS. नेपाल में भड़की हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच अंबिकापुर के पांच युवक फंस गए थे। तनावपूर्ण हालात के बीच परिजनों ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एम्बेसी से संपर्क कर उनकी सुरक्षित वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Bijapur News: बीजापुर-गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 26 नक्सली गिरफ्तार, 10 ढेर; 1 करोड़ का इनामी कमांडर भास्कर मारा गया

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर सदर रोड निवासी मोहित जिंदल अपने दोस्तों अनमोल अग्रवाल, अम्बर जैन, वेदप्रकाश पाण्डेय और संभु सरदार के साथ 3 सितंबर को कार से नेपाल गए थे। इसी बीच वहां सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया। सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ के बीच पांचों युवकों की वापसी मुश्किल हो गई।
मोहित जिंदल ने व्हाट्सएप के जरिए परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने अंबिकापुर विधायक व मंत्री राजेश अग्रवाल से संपर्क किया। मंत्री ने तुरंत घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, जिसके बाद सरकार ने भारतीय एम्बेसी से समन्वय कर युवाओं की वापसी की पहल शुरू की। फिलहाल पांचों युवक सुरक्षित हैं और शुक्रवार तक उनके घर लौटने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:सावधान! ई-चालान के लिंक पर क्लिक किया तो खाते से उड़ जाएंगे पैसे

बताया जा रहा है कि नेपाल सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाया था। इसी फैसले से नाराज जेन-जेड (नई पीढ़ी) के युवा सड़कों पर उतर आए। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिनमें अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा घायल हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन, 120 कपल्स ने लिया हिस्सा

भारत में 8 से 10 लाख नेपाली रहते हैं। छत्तीसगढ़ में भी करीब 8 से 10 हजार नेपाली परिवार रहते हैं, जो ज्यादातर फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड कारोबार से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *