छत्तीसगढ़
Korba News: प्यार का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की छाती पर 51 वार, गुजरात से कोरबा आया था कातिल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। गुजरात निवासी साहबान खान (30 वर्ष), जो बस कंडक्टर का काम करता है, ने अपनी गर्लफ्रेंड की नृशंस हत्या कर दी।

KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। गुजरात निवासी साहबान खान (30 वर्ष), जो बस कंडक्टर का काम करता है, ने अपनी गर्लफ्रेंड की नृशंस हत्या कर दी।
बस यात्रा से शुरू हुई थी दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता
पुलिस जांच में सामने आया है कि साहबान की मुलाकात युवती से बस में उसके नियमित आने-जाने के दौरान हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में और फिर रिश्ते में बदल गई। साहबान युवती से गहरा लगाव रखने लगा और शादी की बात तक सोचने लगा।
ये भी पढ़ें: Ambikapur News: नेपाल में फंसे अंबिकापुर के पांच युवक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार, सरकार ने शुरू की सुरक्षित वापसी की पहल
लेकिन बीते दिनों युवती किसी अन्य युवक से बातचीत करने लगी। इस बात से साहबान आक्रोशित हो गया। उसने कई बार युवती को चेतावनी दी और कहा कि वह किसी और से बात न करे। इसके बावजूद जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने खौफनाक कदम उठाने की ठान ली।
फ्लाइट से आया और दी खौफनाक सज़ा
योजना बनाकर साहबान खान गुजरात से फ्लाइट पकड़कर रायपुर आया और वहां से कोरबा पहुंचा। वह सीधे युवती के घर पहुंचा। वहां उसने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर पेचकस से उसके सीने पर लगातार 51 वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: Bijapur News: बीजापुर-गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 26 नक्सली गिरफ्तार, 10 ढेर; 1 करोड़ का इनामी कमांडर भास्कर मारा गया
पुलिस ने दबोचा आरोपी, बरामद हुआ खून से सना पेचकस
वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सना पेचकस बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: Raipur News:सावधान! ई-चालान के लिंक पर क्लिक किया तो खाते से उड़ जाएंगे पैसे
इलाके में दहशत, परिवार सदमे में
इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका का परिवार गहरे सदमे में है और आरोपी के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग कर रहा है। पुलिस ने साहबान खान के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।