Korba News: कोरबा के पखनापारा गांव में किसान की फांसी लगाकर आत्महत्या, 10 साल से मानसिक बीमारी के शिकार।
कोरबा के पखनापारा गांव में किसान की फांसी लगाकर आत्महत्या, 10 साल से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे, खेत में मिला शव, पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी है

Korba News: कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत पखनापारा गांव में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रेशम लाल यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने खेत में गमछे का सहारा लेकर फांसी लगाई और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि रेशम लाल बीते करीब दस सालों से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनका घरेलू इलाज जारी था।
मृतक के छोटे भाई अजय कुमार यादव (28) ने पुलिस को जानकारी दी कि रेशम लाल बिना किसी को कुछ बताए घर से बाहर चले गए थे। परिजन उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चला। बाद में उनकी पत्नी सोमवारी बाई को गांव की अकली कंवर के खेत स्थित लहुट खार में रेशम लाल का शव मिला।
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। उस रात रेशम लाल भोजन कर घर में सो गए थे। गुरुवार सुबह जब गांव के कुछ किसान खेतों में काम कर रहे थे, तभी उन्हें शव दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।