छत्तीसगढ़
Bilaspur News:बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 14 को
बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 14 सितम्बर 2025, रविवार को होटल मैरियट में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के लगभग 500 से अधिक व्यापारीगण शामिल होंगे। व्यापार और उद्योग जगत में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 14 सितम्बर 2025, रविवार को होटल मैरियट में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के लगभग 500 से अधिक व्यापारीगण शामिल होंगे। व्यापार और उद्योग जगत में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: नवरात्र पर बिलासपुर जोन को मिलेगी बड़ी राहत, दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी – समय सारणी में भी बदलाव
इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक एवं संरक्षक श्रीचंद्र सुदरानी तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश थौरानी शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Viral Video: नशे में धुत कानूनगो ने तहसील दफ्तर में मचाया हंगामा, वीडियो वायरल
चेंबर पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बिलासपुर शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और इसके साथ ही व्यापार भी तेजी से प्रगति कर रहा है। जहां 4 वर्ष पहले चेंबर के 377 सदस्य थे, वहीं आज यह संख्या 1500 से अधिक हो गई है। आगामी वर्षों में यह संख्या 3000 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: ममता का पर्व: जीवित्पुत्रिका व्रत में संतान की सलामती की अरदास
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष भगचंद बजाज, सचिव मोहितोष साराफ, कोषाध्यक्ष अविनाश आहुजा, प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक विधानी, प्रदेश मंत्री अनिल वाधवानी और प्रदेश मंत्री राहुल सोनथालिया उपस्थित रहे।