छत्तीसगढ़

Raipur News:शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त चेतावनी

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शराब पीकर पढ़ाने वाले शिक्षकों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने स्पष्ट कहा है कि “दारूबाज और मटरगस्ती करने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। FIR कराएंगे, जांच कराकर बर्खास्त भी किया जाएगा।”

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शराब पीकर पढ़ाने वाले शिक्षकों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने स्पष्ट कहा है कि “दारूबाज और मटरगस्ती करने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। FIR कराएंगे, जांच कराकर बर्खास्त भी किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने के नाम पर ठगी : दर्जनभर लोगों से 40 लाख की रकम हड़पी

मंत्री यादव ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन भी होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि जो शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
लगातार आ रही शिकायतें
प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई सरकारी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। कई बार तो ऐसे शिक्षक क्लासरूम में ही बेसुध पड़े पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Kitchen Utensils Expiry Date: जानिए बर्तनों के भी होते है एक्सपायरी डेट। समय पर बदलना जरूरी है, वरना सेहत और सुरक्षा पर पड़ सकता है गंभीर असर

कानूनी कार्रवाई और बर्खास्तगी की चेतावनी
मंत्री ने साफ कहा है कि शराबी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और जांच कराकर जरूरत पड़ने पर बर्खास्त भी किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि “अनुशासनहीन शिक्षकों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर की सीधी भर्ती रद्द, अब केवल प्रमोशन से होंगी नियुक्तियाँ

बदलेंगे हालात या रह जाएगी बयानबाजी?
शिक्षा मंत्री की इस सख्त चेतावनी के बाद अब सवाल यह है कि क्या प्रदेश के स्कूलों का हालात सचमुच सुधरेंगे और शराबी शिक्षकों पर कार्रवाई होगी, या फिर यह केवल एक बयानबाजी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india