छत्तीसगढ़

Janjgir News: 10 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला नौकर, इंस्टाग्राम मैसेज से दिया था इशारा

नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यवसायी से साढ़े 10 लाख रुपये की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। चौंकाने वाली बात यह रही कि व्यापारी का नाबालिग नौकर ही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला।

JANJGIR NEWS. नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यवसायी से साढ़े 10 लाख रुपये की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। चौंकाने वाली बात यह रही कि व्यापारी का नाबालिग नौकर ही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला।

ये भी पढ़ें: Raipur News: न्यूड पार्टी का काला सच: आयोजक, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि नाबालिग नौकर ने व्यापारी की दिनचर्या और पैसों की जानकारी अपने साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को दी थी। व्यापारी के दुकान से निकलने का संकेत आरोपी ने इंस्टाग्राम मैसेज के जरिए “सिंगल बेस्ट ऑफ लक” लिखकर दिया था। योजना के तहत बदमाशों ने 6 सितंबर को व्यापारी अरुण अग्रवाल को गिराकर चाकू की नोक पर साढ़े 10 लाख रुपये लूट लिए थे।
पुलिस ने अलग-अलग 12 टीमें बनाकर सीसीटीवी खंगाले और संदेहियों से पूछताछ की। जांच में नाबालिग की गतिविधियों पर संदेह गहराया और आखिरकार राज खुल गया। आरोपियों से लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: रायपुर में BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर प्राइवेट पार्ट टच करने जैसे यौन शोषण के आरोप, युवती बोली- शादी का वादा कर अब मुकर गए

एसपी पांडेय ने यह भी खुलासा किया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा की शराब दुकान से लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं आरोपियों ने की थी। चोरी की रकम में से 64 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, वहीं लॉकर को नहर में फेंकने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न केंद्रीय मंत्री तोखन साहू रहे मुख्य अतिथि

बताया गया कि आरोपी मुकेश और विक्की की मुलाकात जेल में हुई थी और वहीं से उनकी आपराधिक दोस्ती गहरी हुई। जेल से छूटने के बाद नाबालिग नौकर ने इन्हें व्यापारी की रोजाना की नकदी ले जाने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर इस बड़ी लूट की साजिश रची गई।
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *