छत्तीसगढ़
		
	
	
Bilaspur News:बुजुर्ग के गले से निकाले गए 6 ब्लेड, सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने किया 2 घंटे का सफल ऑपरेशन
सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण सर्जरी कर बुजुर्ग की जान बचाई। बुजुर्ग के गले में अचानक छह ब्लेड फंस गए थे, जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। परिजन तुरंत उन्हें सिम्स लेकर पहुंचे, जहां जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।

BILASPUR NEWS. सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बेहद जटिल और जोखिम भरा ऑपरेशन कर बुजुर्ग मरीज की जान बचाई। 60 वर्षीय बुजुर्ग को अचानक गले में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई। परिजनों ने उन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया। जांच के दौरान डॉक्टरों को गले में छह ब्लेड फंसे होने की जानकारी मिली। यह सुनकर परिजन भी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: नाबालिक को शराब पिलाकर अलग–अलग लोगों से बनवाए संबंध; नाबालिक की सहेली और उसकी मां गिरफ्तार।
2 घंटे चला ऑपरेशन
स्थिति को देखते हुए तुरंत सर्जरी की तैयारी की गई। डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे लंबा ऑपरेशन किया। गले की नली (विंड पाइप) और वोकल कॉर्ड्स के बेहद पास ब्लेड फंसे हुए थे। ऑपरेशन के दौरान जरा सी लापरवाही से नली कट सकती थी, जिससे मरीज की मौत भी संभव थी। टीम ने अत्यंत सावधानी बरतते हुए एक-एक कर सभी ब्लेड बाहर निकाले।

डॉक्टरों ने बताया बड़ी चुनौती
सर्जरी टीम के डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर था। गले में फंसे ब्लेड नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते थे। छोटी सी गलती से आंतरिक रक्तस्राव या सांस की नली कटने का खतरा था। लेकिन टीम वर्क और विशेषज्ञता की बदौलत ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को समय पर अस्पताल लाया गया, इसी कारण उनकी जान बच पाई।
ये भी पढ़ें: Janjgir News: 10 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला नौकर, इंस्टाग्राम मैसेज से दिया था इशारा
मरीज की हालत स्थिर
ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग को कुछ दिन निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों का कहना है कि मरीज धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौटेंगे। परिजनों ने सिम्स अस्पताल की सर्जरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और मेहनत से ही यह बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: Pendra News: प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप – पुलिस जांच में जुटी
सीख देने वाला मामला
यह मामला न केवल डॉक्टरों की दक्षता और तत्परता का उदाहरण है बल्कि समाज के लिए एक सीख भी है कि ऐसी किसी भी असामान्य घटना या परेशानी को नजरअंदाज न करें। समय पर इलाज मिलने से गंभीर से गंभीर स्थिति से भी बाहर निकला जा सकता है।
 
					 
					






 
					