छत्तीसगढ़

Bilaspur News: अग्रवाल समाज की अग्रसेन जयंती धूमधाम से शुरू, कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागी, महिलाओं ने दिया रिश्तों और दान का संदेश

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल समाज में सोमवार को दिनभर कई रंगारंग और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा कपल लूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 192 कपल यानी लगभग 400 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल में महिलाओं और पुरुषों ने गोटियां और पासा बनकर भी मजेदार भूमिका निभाई।

BILASPUR NEWS. महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल समाज में सोमवार को दिनभर कई रंगारंग और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा कपल लूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 192 कपल यानी लगभग 400 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल में महिलाओं और पुरुषों ने गोटियां और पासा बनकर भी मजेदार भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: Raipur News:शहीदों के परिजनों को अब 50 लाख, परमवीर चक्र विजेताओं को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि – सीएम साय का बड़ा ऐलान

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जस्टिस नवल अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल और अशोक अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया।
सीईओ संदीप अग्रवाल ने समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा – “हम भगवान अग्रसेन जी के वंशज हैं, हमें उनके विचारों और संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।” वहीं जस्टिस नवल अग्रवाल ने समाज के सभी वर्गों से शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

ये भी पढ़ें: Bilaspur news: बिलासपुर में बछड़े का मांस खाने के लिए गौवंश काटने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

प्रतियोगिता के दौरान लकी ड्रा निकाला गया जिसमें विजेताओं को सोने-चांदी के सिक्के, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज, लैपटॉप और अन्य ब्रांडेड उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अभिनय अग्रवाल, प्रसन्न अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग, आदि चौधरी, चिराग अग्रवाल, तनय अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, वंश अग्रवाल सहित कई युवाओं ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
शाम को अग्रवाल महिला समिति ने “अनोखे रिश्ते” स्टेज ड्रामा प्रस्तुत किया। इसमें सास-बहू, मां-बेटी, भगवान-भक्त और पेड़-मनुष्य जैसे रिश्तों का भावनात्मक चित्रण किया गया। नाटक ने रिश्तों की मिठास और खटास के साथ-साथ पेड़ बचाने का संदेश भी दिया। इस प्रस्तुति में 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा महिलाओं के बीच टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई जिसमें 15 प्रतिभागियों ने कपड़े पर आकर्षक पेंटिंग बनाई। साथ ही हौजी खेल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं को नेत्रदान और देहदान के लिए जागरूक भी किया गया। डॉ. आरती पांडे ने कहा कि “नेत्रदान किसी की जिंदगी में अंधेरे से उजाला ला सकता है।” वहीं विनीता केजरीवाल ने मेडिकल शिक्षा में सहायक देहदान का संकल्प लेने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *