Cg News: बलरामपुर SDOP पर रेप का इल्जाम; अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी (SDOP) मोहम्मद याकूब मेमन पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब अधिकारी रायपुर में पदस्थ थे, तब युवती उनके किराए के मकान में रहती थी और वहीं उसके साथ रेप किया।

Cg News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी (SDOP) मोहम्मद याकूब मेमन पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब अधिकारी रायपुर में पदस्थ थे, तब युवती उनके किराए के मकान में रहती थी और वहीं उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाए गए, जिन्हें बाद में ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया।
शिकायत और FIR का सफर
पीड़िता ने सबसे पहले रायपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन वहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने बलरामपुर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। निराश होकर पीड़िता ने सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा से मुलाकात की। आईजी के निर्देश पर महिला थाना सरगुजा में शून्य पर एफआईआर (Zero FIR) दर्ज की गई और केस डायरी रायपुर पुलिस को जांच के लिए भेज दी गई।
मोहम्मद याकूब की पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार, याकूब मेमन वर्ष 1998 में सब-इंस्पेक्टर (SI) के रूप में भर्ती हुए थे। धीरे-धीरे प्रमोशन पाकर वे टीआई (TI) बने और फिर एसडीओपी (SDOP) पद पर पहुंचे। पिछले दो वर्षों से वे बलरामपुर में पदस्थ थे। मूल रूप से वे भिलाई के रहने वाले बताए जाते हैं। आरोप सामने आने के बाद से वे पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं।
पीड़िता का आरोप और ब्लैकमेलिंग
पीड़िता ने बताया कि जब वह रायपुर के टिकरापारा इलाके में उनके मकान में किराए से रहती थी, तभी यह वारदात हुई। आरोप है कि मेमन ने न केवल उसका रेप किया बल्कि वीडियो बनाकर उसे धमकाने लगे। बाद में बलरामपुर में पदस्थ रहने के दौरान भी वे अश्लील वीडियो भेजकर उसे अपने पास बुलाने का दबाव डालते थे। दोनों की वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी।
याकूब मेमन ने भी किया IG से शिकायत
याकूब मेमन ने भी इस मामले में महिला के खिलाफ आईजी को शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि पहले महिला ने आर्थिक सहायता की मांग की और धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ाईं। इसके बाद सोची-समझी योजना के तहत अश्लील वीडियो बनाए गए और पैसों की डिमांड शुरू हो गई। याकूब के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी और वह अब तक उसे करीब डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं। इतना ही नहीं, महिला ने उन पर मकान अपने नाम कराने का दबाव भी बनाया। जब उन्होंने इस बात से इंकार किया तो महिला ने उन पर झूठा मामला दर्ज करा दिया।