छत्तीसगढ़
Bilaspur News: रास-डांडिया में बॉलीवुड का तड़का: 27 सितंबर को नेहा धूपिया करेंगी शिरकत
नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस बार बिलासपुरवासियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है रास-डांडिया महोत्सव। शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया विशेष रूप से 27 सितंबर को बिलासपुर आएंगी और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

- BILASPUR NEWS. नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस बार बिलासपुरवासियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है रास-डांडिया महोत्सव। शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया विशेष रूप से 27 सितंबर को बिलासपुर आएंगी और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
ये भी पढ़ें:Kanker News:कार पर ‘विधायक नरहरपुर’ का ठप्पा, लेकिन सीट ही नहीं; नशे में धुत युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
यह आयोजन भाटिया फ्यूल के संचालक एवं आयोजक प्रिंस भाटिया की ओर से किया जा रहा है, जो 25, 26 और 27 सितंबर को धूमधाम से संपन्न होगा।
रास-डांडिया में हर बार की तरह इस बार भी पारंपरिक गरबा का जादू देखने को मिलेगा। महिलाएं जहां रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया खेलेंगी, वहीं युवाओं और बच्चों के लिए आधुनिक संगीत और सजावट से तैयार मंच विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजन समिति का कहना है कि लोगों को एक ही मंच पर संस्कृति, संगीत और आधुनिकता का अनूठा अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Durg teachers news: दुर्ग जिले में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण पूरा, 17 ने जॉइनिंग से किया इंकार – वेतन रोका गया
पिछले कई वर्षों से यह आयोजन बिलासपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जिसमें शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। हर उम्र और हर वर्ग के लोग इसमें भाग लेकर नवरात्रि की रातों को आनंद और उमंग से भर देते हैं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट की सख्ती: बिलासपुर की जर्जर सड़कों की जल्द होगी मरम्मत
इस बार बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया की मौजूदगी से महोत्सव की रौनक और बढ़ जाएगी। लोगों में खासा उत्साह है कि वे अपनी चहेती अभिनेत्री को नजदीक से देख पाएंगे और उनके साथ इस पावन पर्व की खुशियां साझा कर सकेंगे।