छत्तीसगढ़
Bilaspur News:बेलतरा में गरमाई सियासत: सचिन पायलट बोले- 100 साल के 150 वोटर, BJP विधायक ने दी मानसिक इलाज की सलाह
कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा’ ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। मंगलवार को बेलतरा में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी अधिक वोटर दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही पते पर 50 से ज्यादा वोटरों के नाम शामिल हैं, जो वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को दर्शाता है।

BILASPUR NEWS. कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा’ ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। मंगलवार को बेलतरा में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी अधिक वोटर दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही पते पर 50 से ज्यादा वोटरों के नाम शामिल हैं, जो वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: Baloda Bazar News: कुत्ते का जूठा खाना खिलाया… छात्रों को 21 लाख मुआवजा बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक की घटना, 84 बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर
सभा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव, शिव डहरिया और उमेश पटेल जैसे दिग्गज मौजूद रहे। पायलट ने मंच से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पूर्वजों की याद दिलाती है मारवाड़ी भाषा, बच्चों ने रखी कोचिंग सेंटर खोलने की मांग
वहीं, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस की इस सभा और पायलट के बयान को “संगठन पर्यटन” बताया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान में हार के बाद पायलट छत्तीसगढ़ में लैंडिंग की फिराक में हैं और अब उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। शुक्ला ने उन्हें सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें: Gariyaband News:गरियाबंद के भाजपा नेता महेश कश्यप को पांच साल की सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में कोर्ट का फैसला
रायगढ़ से शुरू हुई कांग्रेस की यह यात्रा अब बिलासपुर, मुंगेली और बेमेतरा होते हुए राजनांदगांव की ओर बढ़ रही है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी का संदेश छत्तीसगढ़ के हर जिले तक पहुंचाना लक्ष्य है।