छत्तीसगढ़
Bilaspur News: सिम्स चिकित्सालय में आस्था और उमंग के साथ मनी विश्वकर्मा जयंती
सृजन और वास्तुकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

BILASPUR NEWS. सृजन और वास्तुकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: 40 दिन में दोगुना पैसा! झांसे में आए 20 से ज्यादा लोग, 1 करोड़ की ठगी
पूजन कार्यक्रम में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र कश्यप एवं रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री माननीय श्री तोकन साहू, नगर विधायक माननीय अमर अग्रवाल, महापौर माननीय श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम के सभापति विनोद सोनी, राजेश त्रिवेदी और वीरेन चौधरी गरिमा में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मवेशियों की मौत : बिलासपुर और दुर्ग में हुआ बड़ा हादसा; गर्भवती गाय के पेट से बच्चा बाहर
इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा उपरांत भोग, प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:बेलतरा में गरमाई सियासत: सचिन पायलट बोले- 100 साल के 150 वोटर, BJP विधायक ने दी मानसिक इलाज की सलाह
कार्यक्रम के सफल संचालन में सिम्स के कर्मचारी दिनेश निर्मलकर, जितेंद्र दुबे, फेकू चंद्राकर, संतोष चंद्रसेन, राजेंद्र वर्मा, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों का योगदान रहा।